यूपी के लखीमपुर खीरी में तीन साल की बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या
Crime in UP: पुरानी दुश्मनी में चलते किडनैप और हत्या का आरोप, लखीमपुर खीरी जिले में 20 दिन में रेप की तीसरी वारदात

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में बुधवार से गायब तीन साल की बच्ची का शव गुरुवार को गन्ने के खेत में मिला है। पुलिस के अनुसार बच्ची के साथ रेप कर गला दबाकर हत्या की गई है। लखीमपुर खीरी जिले में 20 दिन में यह रेप की तीसरी वारदात है।
बच्ची के पिता ने अपनी शिकायत में गांव में रहने वाले लेखराम पर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पुरानी दुश्मनी में उनकी बेटी को किडनैप किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए चार टीम बनाई है।
Lakhimpur Kheri: A 3-year-old girl was found dead in Matehiya. Satyendra Kumar Singh, Superintendent of Police said, "The body has been sent for post-mortem. We are investigating the matter and stringent action will be taken against accused." (3.09.2020) pic.twitter.com/9Ks53sMKOA
— ANI UP (@ANINewsUP) September 3, 2020
लखीमपुर खीरी में 15 अगस्त को एक 13 साल की लड़की की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। उसका शव गन्ने के खेत में मिला था। इस मामले में उसके गांव के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था। लड़की के पिता ने आरोप लगाया था कि उसका गला काटा गया था। उसकी आंखें छिल गई थीं और उसकी जीभ कटी हुई थी। पुलिस ने इन आरोपों से इनकार किया था।
फिर 25 अगस्त को घर से स्कॉलरशीप का फॉर्म भरने निकली 17 साल की लड़की की लाश गांव के बाहर मिली थी। उसका भी रेप और हत्या की गई थी। उसका विकृत शव गांव से करीब 200 मीटर दूर एक सूखे तालाब के पास मिला था।
इससे पहले, एक 13 साल की बच्ची से रेप और हत्या की घटना सामने आई थी. पुलिस ने कहा था कि लड़की दोपहर को खेत गई और जब वह नहीं लौटी तो परिवार वालों ने उसकी तालाश शुरू की. गन्ने के एक खेत में उसका शव मिला था.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com