न्याय मिलने तक हम संघर्ष करेंगे, रायबरेली में मृत दलित युवक के परिजनों से मिले राहुल गांधी
राहुल गांधी ने दलित युवक के परिवार से मिलने के बाद पत्रकारों से कहा कि यहां पर जो सभी लोग हैं वे न्याय मांग रहे हैं क्योंकि एक दलित युवा को जान से मारा गया है। पूरे परिवार को धमकाया गया है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में दलित युवक अर्जुन पासी की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे के दौरान पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा कि रायबरेली में गरीब परिवार के साथ न्याय नहीं हुआ। यहां के एसपी कानूनी कारवाई नहीं कर रहे है।
दरअसल, नागपंचमी के दिन अर्जुन पासी का गांव के नवीन सिंह से झगड़ा हो गया था। दोनों के बीच मारपीट हुई थी। अर्जुन पासी ने नवीन सिंह को कई थप्पड़ मार दिए थे। बताया जा रहा है कि इसी को लेकर देर रात नवीन सिंह ने अर्जुन को गोली मार दी। गोली लगने से अर्जुन की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि नवीन सिंह फायरिंग के बाद साथियों समेत मौके से फरार हो गया था। अभी तक पुलिस नवीन को गिरफ्तार नही कर सकी है।
वहीं दूसरी तरफ अर्जुन पासी की हत्या के बाद परिजन लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके साथ ग्रामीणों में भी आक्रोश है, और ग्रामीण भी परिजनों के साथ मिलकर प्रदर्शन कर रहे हैं। सपा और कांग्रेस के प्रतिनिधि के अलावा भीम आर्मी के मृतक के परिजनों से मिल चुके हैं, और भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी मामले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा, 'यहां पर जो सभी लोग हैं वे न्याय मांग रहे हैं क्योंकि एक दलित युवा को जान से मारा गया है। पूरे परिवार को धमकाया गया है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।' उन्होंने आरोप लगाया कि यहां के पुलिस अधीक्षक ‘मास्टरमाइंड’ पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं बल्कि छोटे-छोटे लोगों को पकड़ रहे हैं।
राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश में हर वर्ग का आदर हो और सबको न्याय मिले... जब तक इस परिवार को न्याय नहीं मिलेगा तब तक हम पीछे नहीं हटने वाले हैं।'