एडिलेड टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराकर पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-1 की बराबरी कर ली।

Updated: Dec 08, 2024, 12:32 PM IST

एडिलेड ओवल में खेले गए दूसरे पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराकर पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-1 की बराबरी कर ली। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया, जबकि भारतीय टीम हर विभाग में संघर्ष करती नजर आई। तीसरे दिन के पहले सेशन में ही मैच का नतीजा निकल गया।

 

भारत ने तीसरे दिन 128/5 से अपनी पारी शुरू की, लेकिन पूरी टीम केवल 175 रन पर ढेर हो गई। ऋषभ पंत और नीतीश रेड्डी से बड़ी पारियों की उम्मीद थी, लेकिन पंत बिना कोई रन बनाए आउट हो गए और रेड्डी 42 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान पैट कमिंस ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए, जबकि स्कॉट बोलैंड ने 3 और मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट अपने नाम किए।

 

पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन पूरी टीम सिर्फ 180 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में ट्रैविस हेड के तेजतर्रार 140 रनों और मिचेल मार्श के उपयोगी योगदान की बदौलत 337 रन बनाए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 157 रनों की बढ़त हासिल की, जो निर्णायक साबित हुई।

 

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 19 रनों का छोटा लक्ष्य मिला, जिसे उसने बिना किसी परेशानी के महज 3.2 ओवर में हासिल कर लिया। नाथन मैकस्वीनी और उस्मान ख्वाजा ने टीम को आसान जीत दिलाई। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, और कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं पहुंच सका।

 

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंड प्रदर्शन में ट्रैविस हेड ने शतक जड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, जबकि मिचेल स्टार्क ने पहली पारी में 6 विकेट और पैट कमिंस ने दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर भारतीय टीम की कमर तोड़ दी। हेड को उनके शानदार शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

यह भी पढ़ें: पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, दो दिन में की 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई

सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर है। पहला टेस्ट भारत ने पर्थ में 295 रनों से जीता था, जबकि दूसरा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में रहा। तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा, जहां दोनों टीमें बढ़त लेने की कोशिश करेंगी।