दंतेवाड़ा में पुलिस-नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़, DRG जवानों ने कई बड़े नक्सल नेताओं को घेरा, गोलीबारी जारी

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ चल रही है, जिला पुलिस के डीआरजी के जवानों ने बड़े नक्सली नेताओं को घेर रखा है, दोनों ओर से ताबड़तोड़ गोलीबारी जारी है

Updated: May 06, 2022, 07:04 AM IST

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ चल रही है। जिले के घोर नक्सल प्रभावित अरनपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह से ही मुठभेड़ हाे रही है।
दंतेवाड़ा के SP सिद्धार्थ तिवारी ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक अरनपुर थानाक्षेत्र के जंगलों में भारी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर गुरुवार की रात जिला पुलिस के डीआरजी के जवान सर्चिंग के लिए जंगल में निकले थे। इसी दौरान उनका सामना नक्सलियों से हुआ। इसके बाद दोनों ओर से ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू हो गई।

यह भी पढ़ें: PM मोदी झूठ बोलते हैं, विज्ञान झूठ नहीं बोलता, 47 लाख लोगों की मौत के आंकड़े पर बरसे राहुल गांधी

रिपोर्ट्स के मुताबिक डीआरजी के जवानों से बड़े नक्सली नेताओं को घेर लिया है। नक्सलियों के बड़े नेताओं की मौजूदगी की सूचना पर ही डीआरजी के जवान तैयारी कर सर्चिंग पर निकले थे। मुठभेड़ की सूचना के बाद पुलिस व सुरक्षा बलों की बैकअप पार्टी भी तैयार कर मुठभेड़ वाले इलाके में भेजा जा रहा है।