छत्तीसगढ़: सुकमा में मुठभेड़, 10 नक्सली ढ़ेर, बस्तर में इस साल 207 नक्सली मारे गए

सुकमा में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस के जवानों को बड़ी सफलता मिली है। यहां जवानों ने 10 नक्सलियों को मार गिराया है।

Updated: Nov 22, 2024, 04:11 PM IST

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के थाना भेज्जी इलाके में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 10 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना मिली है। सुरक्षाबलों ने मौके से तीन ऑटोमैटिक राइफल सहित बड़ी मात्रा में अन्य हथियार बरामद किए हैं। इसी के साथ बस्तर में जनवरी से अबतक 207 नक्सलियों का खात्मा हो चुका है।

नक्सलियों के साथ आज सुबह में जवानों के साथ मुठभेड़ हुई थी। जवानों को सुचना मिली थी कि कई नक्सली ओडीशा के रास्ते छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर रहे हैं। डीआरजी की टीम नक्सलियों की घेराबंदी करने निकली थी। दोनों तरफ से सैकड़ों राउंड फायरिंग हुई है। 

बस्तर IG सुंददराज पी ने कहा कि इस मुठभेड़ में AK-47, इंसास, और SLR समेत अन्य हथियार भी बरामद किए गए हैं। सुकमा के SP किरण चव्हाण ने इसे बड़ी सफलता बताया। जवान मौके पर ही हैं। लौटेंगे तो ज्यादा जानकारी मिलेगी।

यह भी पढे़ं: ग्वालियर: वकील से 16 लाख की ठगी, साइबर अपराधियों ने डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर फंसाया

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चल रही ताबड़तोड़ कार्रवाई और सुकमा में हुए एनकाउंटर के बीच गृहमंत्रालय का भी बड़ा बयान सामने आया है। गृह मंत्रालय के अनुसार बस्तर में ही सुरक्षा बलों ने इस साल के 10 महीनों में 98 मुठभेड़ों में 207 नक्सलियों को मार गिराया है। इन पर 10 करोड़ रुपए से ज्यादा का इनाम घोषित है।

अकेले बस्तर में ही इस साल सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के 5 बड़े कैडर 25-25 लाख रुपये के इनामी नक्सलियों को मार गिराया है। इनमें नीति उर्फ निर्मला, रूपेश, रणधीर और जोगन्ना समेत अन्य शामिल हैं। इसके अलावा DVCM, ACM, LOS, प्लाटून कमांडर, PLGA सदस्य जैसे कैडर्स को भी सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में ढेर किया है।