Dollar vs Rupee: लाइफ-टाइम लो पर पहुंच गया रुपया, डॉलर के मुकाबले 83.80 पर पहुंचा

आज शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले रुपया 83.75 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 83.78 पर खुला और फिर बाद में 83.80 पर पहुंच गया।

Updated: Aug 05, 2024, 05:48 PM IST

मुंबई। अमेरिका में मंदी की आशंका के चलते भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को भारी बिकवाली देखने को मिल रही है। शेयर मार्केट में रिकॉर्ड गिरावट के कारण शुरुआती कारोबार में ही निवेशकों के 17 लाख करोड़ रूपए डूब गए। इसी के साथ रुपए में भी गिरावट दर्ज की गई है।

और पढ़ें: सागर में 9 बच्चों की मौत मामले में एक्शन, CM ने कलेक्टर, एसपी और एसडीएम को हटाया

सोमवार को रुपया लाइफ-टाइम लो पर पहुंच गया। डॉलर के मुकाबले रुपया 83.75 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 83.78 पर खुला और फिर बाद में 83.80 पर पहुंच गया। भारत की 10 साल की बॉन्ड यील्ड भी 3bps गिरकर 6.86% पर आ गई है, शुक्रवार को ये 6.89% पर बंद हुई थी।

एशियन ट्रेडिंग में डॉलर के मुकाबले पेसो में 2% तक की गिरावट आई, जिससे लगातार तीसरे दिन भी गिरावट जारी रही। ये गिरावट तब आई जब येन में 0.8% तक की तेजी आई जबकि चीन की करेंसी युआन में भी मजबूती आई।

उधर, अमेरिकी बाजारों में बीते हफ्ते से ही गिरावट जारी है। शुक्रवार को डाओ जोंस 611 अंकों (-1.51%) की भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था, जबकि नैस्डेक में 418 (-2.43%) अंकों की तेज गिरावट रही और S&P 500 भी 100 अंकों से ज्यादा टूटकर बंद हुआ। बावजूद रुपए के मुकाबले डॉलर मजबूत हो रहा है। चुंकी, घरेलू शेयर बाजार में भी चौतरफा बिकवाली देखी जा रही है।

घरेलू शेयर बाजार में तेज बिकवाली से निवेशकों को शुरुआती दो घंटे में ही करीब 15 लाख करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। सोमवार, 5 अगस्त को सुबह 11:20 बजे तक बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का ओवरऑल मार्केट कैप 441 लाख करोड़ रुपए हो गया। शुक्रवार को यह लगभग ₹457 लाख करोड़ था।