पांच राज्यों में चुनाव से पहले कर्मचारियों को लुभाने में जुटी मोदी सरकार, DA में 4 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान

केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 4 फीसदी बढ़ाकर 46 फीसदी कर दिया है। इसका फायदा करीब 48.67 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनर्स को होगा।

Updated: Oct 18, 2023, 04:59 PM IST

नई दिल्ली। पांच राज्यों में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र की मोदी सरकार कर्मचारियों को लुभाने में जुट गई है। केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 4 फीसदी बढ़ाकर 46 फीसदी कर दिया है। इसका फायदा करीब 48.67 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनर्स को होगा।

दरअसल, ओल्ड पेंशन बहाली की मांग को लेकर शासकीय कर्मचारी देशभर में लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी इसका असर देखने को मिला और भाजपा की करारी हार हुई। मध्य प्रदेश सहित अन्य सभी चुनावी राज्यों में भी OPS बड़ा मुद्दा है। ऐसे में माना जा रहा है कि कर्मचारियों की नाराजगी कम करने के लिए मोदी सरकार ने चुनाव से ठीक पहले DA बढ़ाने का ऐलान किया है।

नरेंद्र मोदी सरकार की केंद्रीय कैबिनेट द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा करने के बाद अब ये 46 फीसदी हो गया है। इसका लाभ 1 जुलाई 2023 से मिलेगा। DA में बढ़ोतरी के साथ ही कर्मचारियों की सैलरी में भी मामूली उछाल देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें: अडानी की वजह से देश में महंगी हुई बिजली, 32 हजार करोड़ का किया घोटाला: राहुल गांधी

साल 2023 के लिए सरकार ने पहला संशोधन करते हुए 24 मार्च, 2023 DA Hike का ऐलान किया था, तब 38 फीसदी डीए को 4 फीसदी बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया गया था। इसके बाद इस बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए 1 जनवरी, 2023 से मिल रहा है।

इतनी बढ़ जाएगी सैलरी

DA में बढ़ोतरी के बाद यदि किसी कर्मचारी का मूल वेतन 18 हजार रुपये है तो 46 प्रतिशत महंगाई भत्ते के हिसाब से उसके वेतन में हर माह लगभग 720 रुपये बढ़ जाएंगे। यानी डीए की कुल राशि 8280 रुपये होगी। जिन कर्मियों का मूल वेतन 25 हजार रुपये है तो उन्हें प्रतिमाह 1000 रुपये का फायदा होगा। 46 प्रतिशत के हिसाब से उनका डीए 11500 रुपये हो जाएगा। इसी तरह जिस कर्मी की बेसिक सेलरी 35 हजार रुपये है तो उसे प्रतिमाह 1400 रुपये ज्यादा मिलेंगे। 46 प्रतिशत के हिसाब से उसका डीए 16100 होगा।