Lockdown : जून में आधी हुई कार सेल

सोसायटी आफ इंडियन ऑटोमाबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक दोपहिया वाहनों की बिक्री 38.56 प्रतिशत तक गिरी

Publish: Jul 15, 2020, 05:19 AM IST

Pic: Swaraj Express
Pic: Swaraj Express

लॉकडाउन की वजह से पहले से ही खराब स्थिति में चल रही अर्थव्यवस्था की हालत बद्तर हुई है और इसका असर वाहन बिक्री से लेकर लगभग सभी क्षेत्रों पर देखा जा सकता है। देश में यात्री वाहनों की बिक्री जून महीने में एक साल पहले के इसी माह की तुलना में 49.59 प्रतिशत घटकर 1,05,617 कारों की रही। पिछले साल जून में 2,09,522 यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी।

सोसायटी आफ इंडियन आटोमाबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान दोपहिया वाहनों की बिक्री 38.56 प्रतिशत घटकर 10,13,431 इकाई रही जो कि एक साल पहले इसी महीने में 16,49,475 रही थी।

दुपहिया वाहनों में मोटरसाइकिल की बिक्री जून 2020 में 7,02,970 इकाई रही जबकि एक साल पहले इसी महीने में 10,84,596 मोटरसाइकिलें बेची गई थी। यह 35.19 प्रतिशत की गिरावट रही। स्कूटर बिक्री इस अवधि में 5,12,626 से घटकर 2,69,811 रह गई। यह गिरावट 47.37 प्रतिशत की रही।

वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम ने कहा है कि इतने बुरे परिणाम के बाद भी वाहन क्षेत्र अब कोरोना महामारी के कारण देशभर में लगाये गये लॉकडाउन के प्रभाव से धीरे धीरे बाहर निकलने का प्रयास कर रहा है।