12 दिनों में 10वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, चुनाव के बाद 7.20 रूपये तक बढ़ गयी क़ीमत

राजस्थान के श्रीगंगानगर में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 120 रूपए के पार पहुंच गयी है, मध्य प्रदेश के बालाघाट में डीजल ने शतक पार कर लिया 

Updated: Apr 02, 2022, 08:44 AM IST

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी का सिलसिला पिछले 22 मार्च से लगातार जारी है। आज एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतें 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई हैं। पिछले 12 दिनों में 10वीं बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं।

राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत अब 102 रुपए 61 पैसे और एक लीटर डीजल की कीमत 93 रुपए 87 पैसे हो गई है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 117 रुपए 57 पैसे और एक लीटर डीजल की कीमत 101 रुपए 70 पैसे हो गई है। मुंबई में  पेट्रोल और डीजल की कीमत में 85 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल की कीमत अब 112 रूपए 19 पैसे और एक लीटर डीजल की कीमत 97 रूपए 2 पैसे हो गई है। 

और पढ़ें: रूस ने भारत को तेल में भारी डिस्काउंट की पेशकश की

एक राज्य से दूसरे राज्य में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में अंतर लोकल टैक्स के कारण अलग अलग होता है। पेट्रोल-डीजल के दाम में आज हुई बढ़ोत्तरी के बाद मध्य प्रदेश के बालाघाट में पेट्रोल के दाम 117 रूपए 40 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम 100 रूपए 42 पैसे प्रति लीटर हो गए हैं। जबकि, राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल के दाम 120 रूपए के पार पहुंच गए है। यहाँ डीजल 102 रूपए 69 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है। पिछले 12 दिनों में देश में पेट्रोल की कीमतें 7 रूपए 20 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ चुकी हैं।

चुनाव के बाद लगातार बढ़ रही कीमतों के बीच सरकार ने रूस से सस्ता तेल खरीदने का फैसला किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में कहा है कि जनता के हित में ऐसा फैसला लिया गया है।