शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर, सेंसेक्स पहली बार 71 हजार के पार, निफ्टी ने भी 21,355 का स्तर छुआ

Stock Market Updates: सेंसेक्स के पहली बार 71,000 अंक के पार पहुंचने से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में निवेशकों की पूंजी दो लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।

Updated: Dec 15, 2023, 01:56 PM IST

मुंबई। पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार में आई शानदार तेजी का सिलसिला आज भी जारी है। आज यानी शुक्रवार को शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला है। हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की।

शुक्रवार को शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 71,084.08 और निफ्टी ने 21,355.65 का स्तर छुआ। इससे पहले गुरुवार को भी सेंसेक्स ने 70,602.89 और निफ्टी ने 21,210.90 का ऑल टाइम हाई बनाया था।

बीएसई सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप शुरुआती कारोबार में 357 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स अभी 400 अंक की तेजी के साथ 70,920 और निफ्टी 115 अंक की तेजी के साथ 21,300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में तेजी और 3 में गिरावट देखने को मिल रही है। IT, रियल्टी और मेटल शेयर्स में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है।

बता दें कि यूएस फेडरल रिजर्व ने नीतिगत ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया। फेडरल ओपन मार्केट कमिटी (FOMC) ने बेंचमार्क ब्याज दरों को 5.25-5.50 फीसदी की पर स्थिर रखने का फैसला किया है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के इस फैसले से दुनियाभर के बाजारों को राहत मिली है। ग्लोबल मार्केट में आई तेजी का असर भारतीय शेयर बाजार में भी देखा जा रहा है।