Stock Market Update: नई ऊँचाई पर बंद हुआ शेयर बाज़ार, सेंसेक्स की क्लोज़िंग 52 हज़ार के पार

Stock Market News: सेंसेक्स 610 अंकों की तेजी के साथ 52,154 पर बंद हुआ, निफ्टी 151 अंकों की मजबूती के साथ 15,315 के स्तर पर बंद हुआ

Updated: Feb 15, 2021 10:40 AM IST

आज के टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स

आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी रही। एक्सिस बैंक, ICICI बैंक, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, HDFC, HDFC बैंक और कोटक बैंक टॉप गेनर्स में शामिल हैं। जबकि डॉ. रेड्डीज, टीसीएस, एचयूएल, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा और टीसीएस टॉप लूजर्स में शामिल हैं।

बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों में ज़बरदस्त खरीदारी

आज के कारोबार में बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है। जबकि आईटी और मेटल शेयर दबाव में रहे। ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत रहे हैं। आज अमेरिकी बाजार बंद हैं। जबकि एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है।

सेंसेक्स ने पहली बार पार किया 52 हज़ार का स्तर

आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। बाजार की क्लोजिंग भी रिकॉर्ड स्तर पर हुई। सेंसेक्स ने आज पहली बार 52 हजार का स्तर पार कर लिया। निफ्टी भी 15300 के पार निकल गया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 610 अंकों की तेजी के साथ 52,154 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी भी 151 अंकों की मजबूती के साथ 15,315 के स्तर पर बंद हुआ।

आज आएँगे थोक महंगाई दर के आंकड़े 

जनवरी की थोक महंगाई दर के आंकड़े आज जारी होंगे, जिसपर निवेशकों की नजर रहेगी। इस साल जनवरी में खुदरा महंगाई दर 4.06 फीसदी रही है।

बैंकों, वित्तीय कंपनियों के शेयरों में तेज़ी का माहौल

आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में जोरदार खरीददारी देखने को मिल रही है। जबकि आईटी शेयरों पर दबाव है। अन्य सेक्टर्स में अच्छी तेजी है। ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत मिल रहे हैं। शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में बढ़त रही थी। आज डाउ फ्यूचर्स में 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त दिख रही है।

विदेशी बाज़ारों से मज़बूत संकेत

जानकारों का मानना है कि विदेशी बाजारों से मजबूत संकेत मिलने की वजह से घरेलू शेयर बाज़ार में तेज़ी का रुझान बना हुआ है। वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश किए जाने के बाद से ही भारतीय शेयर बाजार में लगातार तेज़ी का माहौल बना हुआ है।

सेंसेक्स आज 51,904 पर खुला और 52 हज़ार के पार चला गया

भारतीय शेयर बाजार ने आज एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाया। बीएसई का सेंसेक्स आज 363.45 अंकों की तेजी के साथ 51,907.75 पर खुला और बावन हज़ार का रिकॉर्ड स्तर पार करके 52,036.14 तक चला गया। निफ्टी भी 107 अंकों की तेजी के साथ खुलने के बाद 15,297.10 तक उछला।