नरसिंहपुर में राजकीय सम्मान से की गई शहीद SI की अंत्येष्टि, भाई को नौकरी और एक करोड़ मुआवजे का ऐलान
बालाघाट में नक्सली मुठभेड़ में शहीद इंस्पेक्टर आशीष शर्मा का बोहानी गांव में राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार हुआ। सीएम मोहन यादव ने परिजनों को एक करोड़ की सम्मान निधि, शहीद के भाई को सब इंस्पेक्टर पद और गांव में पार्क व स्टेडियम बनाने की घोषणा की है।
बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट में नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त अभियान के दौरान शहीद हुए इंस्पेक्टर आशीष शर्मा का नरसिंहपुर जिले के बोहानी गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। गमगीन माहौल के बीच हजारों लोगों ने फूल बरसाकर अपने वीर सपूत को भावभीनी विदाई दी। राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव और कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने शहीद को कंधा दिया और परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने शहीद इंस्पेक्टर के छोटे भाई को सभी नियमों में शिथिलता बरतते हुए सब इंस्पेक्टर पद पर नियुक्त किए जाने की घोषणा की। इसके अलावा परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान निधि दिए जाने का भी ऐलान किया गया। साथ ही आशीष शर्मा के नाम पर गांव में एक पार्क और एक स्टेडियम भी बनाए जाने वाले की घोषणा भी की गई। उन्होंने कहा कि शहीद का बलिदान राज्य के लिए प्रेरणा है और उनकी स्मृति सदैव अक्षुण्ण रहेगी।
इससे पहले गुरुवार दोपहर उनका पार्थिव शरीर विशेष सम्मान के साथ गांव लाया गया था जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जैसे ही अंतिम यात्रा मुक्तिधाम के लिए निकली ग्रामीणों ने घरों की छतों से शहीद पर पुष्पवृष्टि की। करीब 5000 से अधिक लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए और भारत माता की जय तथा शहीद आशीष अमर रहें के नारे लगाते रहे।
शहीद के अंतिम संस्कार में कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, उदय प्रताप सिंह, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। वे सभी शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे और परिवार को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
एंटी नक्सल ऑपरेशन के डीजी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की संयुक्त पुलिस टीम ने बोर तालाब क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर ऑपरेशन शुरू किया था। कार्रवाई के दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर आशीष शर्मा गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।




