अब फेस, फिंगरप्रिंट से भी कर सकेंगे UPI पेमेंट, केंद्र सरकार ने नए फीचर को दी मंजूरी
UPI ऑपरेट करने वाली एजेंसी NPCI के नए बायोमेट्रिक फीचर्स को केंद्र सरकार ने आज यानी 7 अक्टूबर को मंजूरी दे दी है।

नई दिल्ली। डिजिटल पेमेंट को और आसान बनाने की दिशा में केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। अब यूजर्स फेस और फिंगरप्रिंट से भी UPI पेमेंट कर सकेंगे। UPI ऑपरेट करने वाली एजेंसी NPCI के नए बायोमेट्रिक फीचर्स को केंद्र सरकार ने आज यानी 7 अक्टूबर को मंजूरी दे दी है।
नए फीचर के साथ यूपीआई पेमेंट और भी सरल हो जाएगा। इसके यूजर मैन्युअल और लागू होने की तारीख की डिटेल्स NPCI जल्द जारी करेगा। उसका कहना है कि यह नया तरीका UPI पेमेंट को ज्यादा आसान, सुरक्षित और यूजर-फ्रेंडली बनाएगा। नए फीचर्स में UPI पेमेंट करने के लिए पिन की जरूरत ऑप्शनल हो जाएगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक UPI के नए यूजर होने या PIN भूल जाने पर भी आप फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल कर पाएंगे। नए फीचर्स में आपको डेबिट कार्ड की जानकारी डालने या OTP पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं होगी। सीधे फिंगरप्रिंट से अपना UPI PIN सेट या रीसेट कर सकेंगे। UPI के जरिए जब आप ATM से कैश निकालेंगे, तो वहां भी PIN के अलावा बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन का उपयोग किया जा सकेगा। इससे कार्ड ले जाने और PIN याद रखने की जरूरत नहीं होगी।
इससे पहले नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने पर्सन-टू-मर्चेंट (P2M) पेमेंट की कई कैटेगरी में डेली लिमिट 2 लाख रुपए से बढ़ाकर 10 लाख रुपए कर दी थी। इस बदलाव के बाद 15 सितंबर से एक दिन में 10 लाख रुपए तक पेमेंट कर सकते हैं। जब कोई व्यक्ति किसी दुकान, सर्विस प्रोवाइडर या किसी भी व्यापारी को पेमेंट करता है तो उसे पर्सन-टू-मर्चेंट या P2M पेमेंट कहते हैं। सरकार के इस फैसले से बीमा, निवेश और क्रेडिट कार्ड पेमेंट के बड़े लेन-देन भी UPI के जरिए किए जा सकेंगे।