दिवाली पर चाँदी की चाँदनी, दो लाख के पार पहुँची क़ीमत
धनतेरस और दिवाली से पहले सोने-चांदी के दामों में जबरदस्त उछाल आया है। भारी मांग और कम सप्लाई के कारण कारोबारियों ने ऑर्डर लेना बंद कर दिया है।

मुंबई। धनतेरस और दिवाली से पहले सोने और चांदी की चमक लगातार बढ़ रही है। चांदी की कीमत 1 लाख 95 हजार रुपये प्रति किलो तक बढ़ गई है। चांदी के बढ़ते दाम के चलते दुकानों में कमी आ रही है। ऐसे में ग्राहकों को चांदी खरीदने के लिए 7 से 10 दिनों तक वेटिंग का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों का कहना है कि वैश्विक फैक्टर, टैरिफ और ट्रेड के चलते लगातार कीमतें बढ़ रही हैं।
चांदी के दाम में हाल ही में 190 रुपये प्रति ग्राम का इजाफा हुआ है। इसके अनुसार, 1000 रुपये प्रति किलो की बढ़त के बाद चांदी अब 1,90,000 रुपये प्रति किलो के करीब पहुंच गई है। इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, मांग बढ़ने के बावजूद सप्लाई सीमित है। जिसकी वजह से कीमतों में तेजी जारी है।
यह भी पढ़ें:इंदौर व ग्वालियर में लोकायुक्त के ताबड़तोड़ छापे, धनकुबेर निकला रिटायर्ड आबकारी अधिकारी
सोने के दाम में भी तेजी
गुड रिटर्न वेबसाइट के अनुसार, 24 कैरेट सोने के रेट बीते दिन की तुलना में 10 ग्राम पर 1,000 रुपये बढ़ गए हैं। एक ग्राम का भाव 12,835 रुपये से बढ़कर 12,944 रुपये हो गया। इसी तरह 8 ग्राम 1,02,680 रुपये से 1,03,552 रुपये और 100 ग्राम सोना 12,83,500 रुपये से 12,94,400 रुपये तक पहुंच गया है। वहीं, 22 कैरेट सोने के दाम भी समान रूप से बढ़े हैं। एक ग्राम का दाम 11,765 रुपये से बढ़कर 11,965 रुपये हो गया। 10 ग्राम सोना अब 1,18,650 रुपये और 100 ग्राम 11,96,500 रुपये पर पहुंच गया है।
व्यापारियों ने ऑर्डर लेना बंद किया
मुंबई के मशहूर झावेरी बाजार में कारोबारियों ने बताया कि चांदी पर 30,000 रुपये से अधिक का प्रीमियम चल रहा है और त्योहारी सीजन के लिए नए ऑर्डर लेना बंद कर दिया गया है। दुकानदारों का कहना है कि स्टॉक को बनाए रखना प्राथमिकता है और खरीदारों को प्रीमियम देने की क्षमता देखनी पड़ रही है।
यह भी पढ़ें:महाभारत में कर्ण का किरदार निभाने वाले पंकज धीर का निधन, 68 की आयु में कैंसर से जंग हारे
वैश्विक मांग और आपूर्ति की कमी
व्यापारियों ने बताया कि चांदी की खरीद केवल भारत तक सीमित नहीं है। चीन, ऑस्ट्रेलिया और तुर्की जैसे देशों में भी मांग बढ़ी है। जिससे वैश्विक डिलीवरी में देरी हो रही है। एक व्यापारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चांदी की कमी के चलते त्योहारी सीजन के लिए नए ऑर्डर नहीं लिए जा रहे हैं। सोने की आपूर्ति फिलहाल पर्याप्त है लेकिन चांदी की कमी दीवाली तक बनी रहने की संभावना है।
झावेरी बाजार वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष हितेश सुभाष जैन ने कहा कि चांदी नए सोने के रूप में उभर रही है। मंगलवार शाम तक चांदी पर 30,000 रुपये प्रीमियम लगा हुआ था। ललितकुमार पुखराज ज्वेलर्स के ललित पालरेचा ने बताया कि नवंबर में कीमतों में थोड़ी स्थिरता आ सकती है, लेकिन लंबी अवधि में चांदी की कीमतें बढ़ना जारी रहेंगी।
यह भी पढ़ें:SC ने दी ग्रीन पटाखों को मंजूरी, तय समय और शर्तों के साथ दिल्ली वासी जला सकेंगे पटाखे