Stock Market Update: शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 78,000 और निफ्टी भी ऑलटाइम हाई पर
सेंसेक्स 712 अंक की तेजी के साथ 78,053 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 183 अंक की तेजी रही। ये 23,721 के स्तर पर बंद हुआ।
मुंबई। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार फिर रिकॉर्ड ऊंचाइयों पर पहुंचा। इस दौरान सेंसेक्स 500 अंकों की उछाल के साथ नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी भी नए हाई पर पहुंच गया।
मंगलवार को दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए। सेंसेक्स पहली बार 78000 के पार पहुंच गया। यह 650 अंकों की तेजी के साथ 78,016.04 के रिकॉड लेवल को छू लिया। वहीं, 150 अंक की तेजी के साथ निफ्टी पहली बार 23700 के ऊपर 23,710.45 के अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया।
इसके बाद सेंसेक्स 712 अंक की तेजी के साथ 78,053 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 183 अंक की तेजी रही। ये 23,721 के स्तर पर बंद हुआ। आज बैंकिंग और फाइनेंशियल के शेयर्स में सबसे तेजी रही। श्रीराम फाइनेंस के शेयर में 3.95% और एक्सिस बैंक 3.63% की तेजी रही। वहीं मेटल, ऑटो और एनर्जी शेयर्स पर दबाव देखने को मिला।
एशियाई बाजार में भी आज तेजी देखने को मिली है। जापान के निक्केई में 0.95% की तेजी रही। साउथ कोरिया का कोस्पी भी 0.35% चढ़ा। वहीं, हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स में 0.25% की तेजी रही। अमेरिकी शेयर बाजार में सोमवार को मिला-जुला कारोबार रहा। S&P 500 16.75 अंक और नैस्डैक में 192.54 अंक की गिरावट रही। वहीं, डाओ जोन्स में 260.88 अंक की तेजी रही।