गुरु रंधावा और उर्वशी रौतेला का डूब गए सॉन्ग हुआ रिलीज, सोशल मीडिया पर कर रहा ट्रेंड
गुरु रंधावा का एक और नया गाना डूब गए हुआ रिलीज, गाने में नजर आई गुरू और उर्वशी रौतेला की शानदार केमिस्ट्री, चंद घंटों में मिले दस लाख से ज्यादा व्यूज

पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा का नया गाना डूब गए रिलीज होते ही वायरल हो रहा है, इस न्यू सॉन्ग में उनके साथ तमिल फिल्मों की हाइली पेड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला नजर आई हैं। इस गाने को ज्यादातर आउटडोर में शूट किया गया है। इसकी शूटिंग गोवा और कई अलग-अलग लोकेशन्स पर हुई है। गाने में दोनों की केमेस्ट्री शानदार दिखाई दे रही है। फैंस को गुरु रंधावा का यह गाना काफी पसंद आ रहा है।
A love story lived by many, expressed in this romantic song. #DoobGaye out now. Tune in: https://t.co/kJoMCrnOPi#tseries @TSeries #BhushanKumar @GuruOfficial @UrvashiRautela @yourjaani @BPraak @remodsouza
— T-Series (@TSeries) April 30, 2021
इस गाने में गुरु रंधावा और उर्वशी रौतेला का रोमांटिक अंदाज दिखाई दे रहा है। यह गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इस गाने के लिरिक्स और पिक्चराइजेशन भी कमाल है है। गाना रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है।