पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, दो दिन में की 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई

सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की बहुचर्चित फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' ने अपने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है।

Updated: Dec 08, 2024, 03:49 PM IST

सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की बहुचर्चित फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' ने अपने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ही दिन भारत में 164.25 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 275.20 करोड़ रुपये का रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन किया। यह अब तक किसी भी भारतीय फिल्म की सबसे बड़ी ओपनिंग है। दूसरे दिन, यानी पहले शुक्रवार को, फिल्म ने 93.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे दो दिनों में भारत में इसका कुल कलेक्शन 268.7 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

तेलुगू फिल्म 'पुष्पा 2' न केवल अपने मूल भाषा के दर्शकों के बीच बल्कि हिंदी भाषी क्षेत्रों में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। जहां तेलुगू से फिल्म ने अब तक 119.55 करोड़ रुपये कमाए हैं, वहीं हिंदी से इसकी दो दिन की कमाई 127.2 करोड़ रुपये हो चुकी है। खास बात यह है कि फिल्म की हिंदी भाषा में कमाई तेलुगू भाषा को भी पीछे छोड़ चुकी है। इसने अपने प्रीक्वल 'पुष्पा: द राइज' के लाइफटाइम कलेक्शन 267.55 करोड़ रुपये को महज दो दिनों में पार कर लिया है।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने दो दिनों में कुल 421.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इसमें पहले दिन की 275.20 करोड़ रुपये की रिकॉर्डतोड़ कमाई और दूसरे दिन के 146.1 करोड़ रुपये शामिल हैं। इतना ही नहीं, 'पुष्पा 2' ने 'RRR', 'बाहुबली 2', 'पठान', 'जवान' और 'KGF 2' जैसी बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है।

फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है, जो लाल चंदन की तस्करी की कहानी को बड़े पर्दे पर बेहतरीन तरीके से लेकर आए हैं। फिल्म में अल्लू अर्जुन के स्वैग और दमदार अभिनय ने दर्शकों को दीवाना बना दिया है। रश्मिका मंदाना एक बार फिर श्रीवल्ली के किरदार में दर्शकों का दिल जीत रही हैं। इसके अलावा फहाद फासिल ने विलेन के रूप में अपनी शानदार अदाकारी से कहानी में गहराई जोड़ दी है। फिल्म में जगपति बाबू की एंट्री ने भी प्लॉट को और रोमांचक बना दिया है।

फिल्म की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एडवांस बुकिंग से ही फिल्म ने 105 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया था। इसके साथ ही फिल्म ने 11 नए रिकॉर्ड्स बनाते हुए भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में तहलका मचा दिया है। दूसरे दिन की कमाई में भले ही 45.14% की गिरावट देखी गई, लेकिन इसके बावजूद फिल्म का प्रदर्शन जोरदार बना हुआ है।

यह भी पढे़ं: सिंगर दिलजीत दोसांझ के खिलाफ बजरंग दल ने खोला मोर्चा, इंदौर में लाइव कॉन्सर्ट रद्द करने की मांग

'पुष्पा 2' की कहानी, लाल चंदन की तस्करी की कहानी पर आधारित है यह फिल्म न केवल अपने कथानक बल्कि एक्शन, ड्रामा और इमोशन्स के लिए भी सराही जा रही है। अल्लू अर्जुन का किरदार पुष्पराज एक बार फिर से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स और बैकग्राउंड स्कोर ने इसे सिनेमाघरों में देखने का एक अद्भुत अनुभव बना दिया है।

तीन साल के लंबे इंतजार के बाद रिलीज हुई 'पुष्पा 2' के क्रेज ने यह साबित कर दिया है कि फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर राज लंबे समय तक कायम रहेगा। माना जा रहा है कि चार दिनों के एक्सटेंडेड वीकेंड में फिल्म 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगी। साथ ही, फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं।