अगर आप भी चाय पीते है तो जाइए सावधान, हो सकता है कैंसर का खतरा- FSSAI

टपरी या ठेलों पर मिलने वाली चाय पत्ती के सैंपल लिए है। इसमें पाया गया की चाय की धूल, कीटनाशक और कलर्स को मिलाकर टी को सेहत के लिए खतरनाक बना दिया जाता है।

Publish: Jul 12, 2024, 04:26 PM IST

चाय के बिना भारतीयों के दिन की शुरुआत नहीं होती है. अगर कुछ लोगों को ये दिनभर न मिले तो लत के कारण उन्हें सिर में दर्द या एंग्जायटी तक होने लगती है। टी लवर्स अपनी इसे फेवरेट ड्रिंक को पिए बिना रह नहीं पाते हैं। पर क्या आप जानते हैं कि ये चाय हमें कैंसर तक का मरीज बना सकती है। वैसे ये पेट या दूसरी समस्याओं का बड़ा कारण है फिर भी कुछ लोगों को इसकी लत लगी रहती है। चाय को बनाते वक्त इसमें कलर मिलाए जाते हैं जिसकी वजह से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी तक का रिस्क रहता है।

ऐसा ही मामला कर्नाटक से सामने आया है जहां फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में चाय को जहरीले तरीके से तैयार करने का दावा किया गया है। इससे पहले कर्नाटक में पानी पुरी के पानी के सैंपल लिए गए थे। जिनमें से 71 सैंपल में कैंसर को बढ़ाने का रिस्क पाया गया था। इसी राज्य में एफएसएसएआई गोभी मंचूरियन और कॉटन कैंडी जैसे टेस्टी फूड्स में कलर को मिलाने के मामले सामने आए थे। फूड सेफ्टी अधिकारियों ने पानी पुरी की दुकानों और ठेलों से सैंपल कलेक्ट किए थे। चलिए आपको बताते हैं कि किस तरह ये चाय आपके लिए जहरीली साबित हो सकती है। 

क्या है पूरा मामला

फूड सेफ्टी अधिकारियों ने पानीपुरी की तरह कर्नाटक में टपरी या ठेलों पर मिलने वाली चाय पत्ती के सैंपल लिए है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें पाया गया की चाय की धूल, कीटनाशक और कलर्स को मिलाकर टी को सेहत के लिए खतरनाक बना दिया जाता है। कहा जा रहा है कि नॉर्थ कर्नाटक से करीब 50 सैंपल लिए गए और ये पाया गया कि चाय की पत्ति को तैयार करते समय इसमें बड़ी मात्रा में पेस्टिसाइड का इस्तेमाल किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कैंसर का खतरा बढ़ाने वाले एडिटिव्स रोडामाइन-बी और टार्ट्राजिन का यूज सिर्फ खानपान की चीजों को अट्रैक्टिव बनाने के लिए किया जा रहा है। ये एक बड़े खतरे का संकेत है। 

दिल्ली के धर्मशाला हॉस्पिटल के कैंसर सर्जन डॉ. अंशुमन कहते हैं कि चाय जैसे प्रोडक्ट्स की प्रोसेसिंग के दौरान इनमें रोड़ामाइन बी ओर कर्मोसैन फूड कलर मिलाया जाता है। एक्सपर्ट कहते हैं कि इस तरह की चाय को पीने से आपके शरीर में बीमारी बनती है। लंबे समय तक सेवन से कैंसर का खतरा हो सकता है। रोड़ामाइन बी एक ऐसा केमिकल है जो कैंसर कारक है। हालांकि अगर चाय में इसको नहीं मिलाया जा रहा तो कोई रिस्क नहीं है। हालांकि अगर चाय में इसको नहीं मिलाया जा रहा तो कोई रिस्क नहीं है।

भारतीयों में अधिकतर लोग दूध वाली चाय के शौकीन हैं। ये स्वाद में शानदार है पर इसे रोज पीने से सेहत को कई नुकसान होते हैं। इस तरीके से बनाई गई चाय को लोग खाली पेट पीते हैं। इस कारण मेटाबॉलिज्म कमजोर पड़ता है. लंबे समय तक ऐसा हो तो एक इंसान ब्लोटिंग, एसिडिटी और पेट से संबंधित दूसरी हेल्थ प्रॉब्लम्स का शिकार बन जाता है। चाय में कैफीन होता है जो हमारे रात में नींद आने के सिस्टम को भी प्रभावित करता है। अगर इसका ज्यादा सेवन किया जाए तो रात में नींद नहीं आने की शिकायत हो जाती है।