चीन में बड़ा विमान हादसा, 133 यात्रियों को लेकर जा रहा विमान क्रैश, पूरी तरह जलकर खाक

न्यूज़ एजेंसी AFP ने चीन के सरकारी मीडिया के हवाले से यह खबर दी है, फिलहाल हताहत की जानकारी नहीं

Updated: Mar 21, 2022, 12:06 PM IST

बीजिंग। चीन में बड़ी विमान हादसे की खबर आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 133 यात्रियों को लेकर जा रहा एक विमान क्रैश हो गया है। न्यूज़ एजेंसी AFP ने चीन के सरकारी मीडिया के हवाले से यह जानकारी दी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक बोइंग 737 विमान गुआंग्शी क्षेत्र के वूझोउ शहर के पास ग्रामीण इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और पहाड़ों के बीचों बीच आग लग गई। बचाव दल को तत्काल घटनास्थल पर भेजा गया है।

जो विमान हादसे का शिकार हुआ है वह सिर्फ साढ़े छह साल पुराना था. जून 2015 में एयरलाइंस ने इसे लिया था। MU 5735 में कुल 162 सीटें थीं, जिनमें 12 बिजनेस क्लास और 150 इकोनॉमी क्लास वाली थीं।

फिलहाल इस दुर्घटना में कितने लोग हताहत हुए हैं उसकी जानकारी नहीं मिली है और साथ ही दुर्घटना के कारणों के बारे में भी पता नहीं चल पाया है।