बम धमाके से फिर दहला पाकिस्तान, पुलिस थाने में आत्मघाती हमले में 12 की मौत, 40 लोग घायल

विस्फोट की वजह से तीन इमारतें ध्वस्त हो गईं हैं। विस्फोट के तुरंत बाद पुलिस स्टेशन में आग भी लग गई थी।

Updated: Apr 25, 2023, 09:44 AM IST

पेशावर। पाकिस्तान के अशांत उत्तर पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सोमवार को एक पुलिस थाने पर हुए आत्मघाती हमले में 12 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में करीब 40 लोग घायल हो गए। यह जानकारी प्राधिकारियों ने दी। धमाका स्वात घाटी के कबाल थाने में हुआ। थाना परिसर में आतंकवाद-रोधी विभाग और एक मस्जिद भी है।

हादसे के बाद लोगों को सही इलाज देने के लिए आसपास के सभी अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। हमले के बाद खैबर पख्तूनख्वा में हाई अलर्ट है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि धमाकों में पुलिस स्टेशन की छत गिर गई, जिससे कई लोग मलबे के अंदर दब गए।

DPO स्वात शफीउल्लाह ने इसे आतंकी हमला बताया है। उन्होंने कहा कि विस्फोट की वजह से तीन इमारतें ध्वस्त हो गईं हैं। विस्फोट के तुरंत बाद पुलिस स्टेशन में आग लग गई थी। जिसमें पुलिसकर्मियों की झुलसकर मौत हो गई। पाकिस्तान आर्मी इलाके में कई दिनों से आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही है।

हालांकि, एक दूसरे अधिकारी, DIG खालिद सोहेल का कहना है कि पुलिस स्टेशन पर कोई आत्मघाती हमला नहीं हुआ। बल्कि धमाका स्टेशन के स्टोर रूम में रखे हथियारों और बारूद वाली जगह पर हुआ। उन्हें शक है कि ऐसा किसी की लापरवाही से हुआ। गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने विस्फोट की निंदा की और लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, 'आतंकवाद को जल्द ही जड़ से उखाड़ फेंका जाएगा।'