छिंदवाड़ा में अयोध्या दर्शन से लौट रही बस पलटी, 21 श्रद्धालु घायल

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। अयोध्या से रामलला के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बस चौरई के केंद्रीय विद्यालय के पास पलट गई।

Updated: Dec 03, 2024, 11:12 AM IST

छिंदवाड़ा| जिले में मंगलवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। अयोध्या से रामलला के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बस चौरई के केंद्रीय विद्यालय के पास पलट गई। हादसे में 21 लोग घायल हो गए, जिनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल और जिला अस्पताल भेजा गया।

हादसे के संबंध में पुलिस ने बताया कि बस छिंदवाड़ा की राहुल बस सेवा की थी और इसमें जिले के ही श्रद्धालु सवार थे। ये लोग 27 नवंबर को छिंदवाड़ा से काशी विश्वनाथ और अयोध्या के दर्शन के लिए रवाना हुए थे। पुलिस के अनुसार, हादसा तब हुआ जब सामने से आ रहे एक ट्राले ने बस को कट मार दिया। इससे बस चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख सका और बस पलट गई।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। नवागत एसपी अजय पांडेय ने स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और उनकी हर संभव सहायता की जा रही है।

यह भी पढ़ें: शिवपुरी में पुलिस की बेशर्मी: खाद के लिए लाइन में लगी विधवा महिला को भेजा जेल, भटकता रहा सात साल का बच्चा

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि हादसे की जांच जारी है और बस के मालिक व चालक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी श्रद्धालु छिंदवाड़ा के निवासी हैं और दर्शन के बाद अपने घर लौट रहे थे।