ग्वालियर में व्यापारी ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, कारोबार में घाटा होने से था परेशान

बिल्डर हरिसिंह यादव ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बिल्डर ने कट्टे से खुद को गोली मारी। एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उन्होंने प्रॉपर्टी व्यवसाय में घाटा होने का जिक्र किया है।

Updated: Nov 30, 2024, 03:45 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शुक्रवार रात एक बिल्डर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि बिल्डर हरिसिंह यादव कारोबार में घाटा होने से तनाव में थे। उन्होंने सुसाइड नोट में इसका जिक्र भी किया है।

घटना शहर के माधौगंज थाना क्षेत्र का है। वार्ड-53 से पार्षद और परिषद में उपनेता सत्तापक्ष मंगल सिंह यादव के चाचा हरिसिंह यादव (50) पेशे से बिल्डर थे। उन्होंने कट्टे से खुद को गोली मारी। शुक्रवार रात कमरे से गोली चलने की आवाज सुनते ही पत्नी और बेटा कमरे में पहुंचे तो हरिसिंह यादव खून से लथपथ पड़े थे। पास ही एक कट्टा रखा था।

घटना की जानकारी मिलते ही माधौगंज थाना पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर जांच शुरू की। फोरेंसिक एक्सपर्ट को भी बुलाया गया। पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन के दौरान एक सुसाइड नोट बरामद किया। 

यह भी पढे़ं: चर्चित हनी ट्रैप कांड का खुलासा करने वाले हरभजन सिंह की संदिग्ध मौत, रीवा में घर में मिला शव

सुसाइड नोट में लिखा है कि प्रॉपर्टी व्यवसाय में हुए घाटे से वह परेशान थे। साथ ही यह भी लिखा है कि उन्हें किसी का पैसा नहीं चुकाना है, बल्कि कई लोगों से अपना पैसा लेना है। सुसाइड नोट में कुछ लोगों के नाम भी लिखे हैं।

बिल्डर ने सुसाइड नोट में यह भी लिखा है कि मेरे बाद बच्चों अच्छी तरह रहना। बेटों के लिए लिखा है कि अपनी मां का ख्याल रखना। साथ ही भाइयों, पत्नी व बच्चों से अपने इस कदम के लिए माफी मांगी है। हर किसी को अपना प्यार व आशीर्वाद दिया है।