संसद भवन के सामने शख्स ने खुद को आग लगाई, मौके से अधजला सुसाइड नोट बरामद

दिल्ली में नए संसद भवन के पास रेलवे भवन के सामने बुधवार दोपहर एक शख्स ने खुद को आग लगाकर सुसाइड करने की कोशिश की। घटना में युवक गंभीर रूप से झुलस गया।

Updated: Dec 25, 2024, 07:21 PM IST

नई दिल्ली। संसद भवन के बाहर एक शख्स ने बुधवार को खुद को आग लगा ली। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक वो काफी जल चुका था। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

घटनास्थल से दो पन्ने का एक अधजला नोट भी बरामद हुआ है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने ऐसा क्यों किया। हालांकि शुरुआती जांच में पारिवारिप झगड़े की बात सामने आ रही है।

बताया गया कि आत्मदाह करने वाले शख़्स जितेंद्र के परिवार का कुछ दिन पहले एक अन्य परिवार से झगड़ा हुआ था, जिस मामले में दोनों तरफ़ के लोग जेल गए थे। इसको लेकर वो परेशान रहता था।

जितेंद्र इसी वजह से उत्तर प्रदेश के बागपत से सुबह ट्रेन से दिल्ली आया और अपने साथ पेट्रोल भी लेकर लाया था। यहां संसद भवन के पास रेल भवन गोल चक्कर पर उसने पार्क में ख़ुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। बुरी तरह जले हालत में उसे आरएमएल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां बर्न वार्ड में इलाज चल रहा है।

यह भी पढे़ं: 100 करोड़ की लागत से बन रहा इंदौर का पहला वातानुकूलित बस स्टैंड, नए साल में होगा शुभारंभ

डीसीपी ने बताया कि रेल भवन चौराहे पर यूपी के बागपत से आए जितेंद्र ने खुद को आग लगा ली। स्थानीय पुलिस और रेलवे पुलिस ने कुछ नागरिकों के साथ मिलकर तुरंत आग बुझाई, फिर उसे अस्पताल ले जाया गया। शुरुआती रिपोर्ट में मामला संभवतः पड़ोसी से व्यक्तिगत दुश्मनी का लग रहा है। आगे की जांच जारी है।