निजामुद्दीन-इंदौर ट्रेन में यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र के साथ लूटपाट, नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दिया वारदात को अंजाम
दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहे आगर मालवा निवासी छात्र दिनेश के साथ निजामुद्दीन-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन में लूटपाट की घटना सामने आई है।
दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहे आगर मालवा निवासी छात्र दिनेश के साथ निजामुद्दीन-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन में लूटपाट की घटना सामने आई है। सोमवार को नई दिल्ली से उज्जैन के लिए रवाना हुए दिनेश को ट्रेन में दो अज्ञात युवकों ने बातचीत के दौरान पहले दोस्ती बढ़ाई और फिर सामान रखने में मदद की। परिचय के बाद युवकों ने उसे स्प्राइट कोल्ड ड्रिंक पीने का आग्रह किया, लेकिन दिनेश के मना करने पर भी उसे जबरन नशीला कोलड्रिंक पिला दिया। उसे पीने के कुछ देर बाद ही दिनेश गहरी नींद में चला गया।
रात में मथुरा और कोटा के बीच दिनेश की नींद खुली तो उसने पाया कि उसका ट्रॉली बैग, जिसमें कीमती लैपटॉप, तीन मोबाइल फोन, किताबें और छोटे-मोटे बर्तन थे, सब कुछ गायब था। लुटेरों ने न केवल उसका सामान लूट लिया बल्कि उसे असहाय अवस्था में छोड़ दिया। जब मंगलवार की सुबह ट्रेन उज्जैन स्टेशन पर पहुंची, तो सहयात्रियों ने दिनेश की हालत देखकर जीआरपी पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने दिनेश को बेहोशी की हालत में ट्रेन से उतारकर तुरंत उपचार के लिए चरक अस्पताल में भर्ती कराया।
आरपीएफ के हेड कांस्टेबल नरेंद्र कुमार ने बताया कि छात्र की हालत गंभीर थी और वह सही ढंग से बात करने में भी असमर्थ था। यात्रियों की मदद से उसे ट्रेन से बाहर निकाला गया। पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की पहचान के प्रयास जारी हैं। घटना ने यात्रियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और रेल यात्राओं के दौरान सतर्क रहने की जरूरत को रेखांकित किया है।