NEET, UGC-NET के बाद अब MPPSC का पेपर लीक, एग्जाम से एक दिन पहले टेलीग्राम पर बिक्री का दावा

मध्य प्रदेश में रविवार को एमपीपीएससी की परीक्षा होनी है। इस बीच एक टेलीग्राम ग्रुप पर इस परीक्षा के पेपर के लीक होने की बात सामने आई है। ग्रुप में एक क्यूआर कोड शेयर किया जा रहा है जिसे स्कैन कर 2500 रुपये भेजने पर संबंधित नंबर पर पेपर भेजने की बात की जा रही है।

Updated: Jun 22, 2024, 04:42 PM IST

भोपाल। देशभर में इन दिनों NEET और UGC-NET परीक्षा में हुए पेपर लीक का मुद्दा छाया हुआ है। मामला तूल पकड़ता देख केंद्र सरकार ने एंटी पेपर लीक कानून भी लागू कर दिया है। इस बीच मध्य प्रदेश में पीएससी का पेपर लीक होने की खबर सामने आई है। दावा किया जा रहा है कि लीक हुआ पेपर 100 प्रतिशत सटीक है। वहीं पेपर ढाई हजार रुपये में बिक रहा है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक टेलीग्राम के ग्रुप्स में एक मैसेज भी भेजा जा रहा है जिसमें लिखा है क्यूआर कोड पर पेमेंट करते ही पेपर भेज दिया जाएगा। इसके कुछ स्क्रीन शाॅट वायरल भी रहे हैं। बता दें कि रविवार को एमपीपीएससी की परीक्षा होनी है। ऐसे में परीक्षा के एक दिन पहले पेपर के टेलीग्राम पर पेपर लीक होने की खबर सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है।

बता दें कि कल 110 पदों के लिए यह परीक्षा होनी है। जिसमें 1 लाख 83 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षार्थी देंगे। वहीं इस पेपर लीक घटना पर बीजेपी विधायक भगवान दास सबनानी ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि पेपर लीक की घटनाएं चिंतित करने वाली है। करते कुछ लोग हैं और दोष दूसरों पर आता है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के लिए कठोर कानून लाया गया है।

मामला सामने आने के बाद अब आयोग भी सक्रिय हो गया है। आयोग ने इस बारे में एक नोटिफिकेशन जारी किया है। आयोग का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरें भ्रामक हैं। परीक्षा तय समय पर ही आयोजित की जाएगी।