दिमाग का इलाज कराएं कृषि मंत्री कमल पटेल, कांग्रेस उठाएगी पूरा खर्च: केके मिश्रा
कमलनाथ पर अमर्यादित टिप्पणी कर घिरे मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल, कांग्रेस बोली- वे मानसिक दिवालियापन के शिकार, इलाज का खर्च हम देने को तैयार।
भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पूर्व सत्ताधारी दल भाजपा की ओर से अमर्यादित टिप्पणियों का दौर शुरू हो गया है। एक के बाद एक बीजेपी नेता कांग्रेस को नीचा दिखाने के चक्कर में मर्यादा लांघ रहे हैं। इसी क्रम में कृषि मंत्री कमल पटेल ने पीसीसी चीफ कमलनाथ को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की। अब इसपर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कृषि मंत्री को दिमागी इलाज की जरूरत है।
कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि, 'कमलनाथ के घुटनों तक कभी भी नहीं पहुंच पाने वाले कृषि मंत्री कमल पटेल की उनके प्रति अमर्यादित टिप्पणी मानसिक दिवालिएपन का प्रतीक है। उन्हें दिमाग का इलाज कराना चाहिए। इलाज का खर्च कांग्रेस उठाने को तैयार है। जो शख्स कर्ज माफी विधानसभा में स्वीकारे और बाहर पलट जाए। वह पलटूराम क्या विश्वसनीय है?'
मा.@OfficeOfKNath जी के घुटनों तक कभी भी नहीं पहुंच पाने वाले कृषि मंत्री @KamalPatelBJP की उनके प्रति अमर्यादित टिप्पणी मानसिक दिवालिएपन का प्रतीक!
— KK Mishra (@KKMishraINC) December 17, 2022
दिमाग का इलाज कराए,खर्च कांग्रेस उठाएगी।
जो शख्स कर्ज मुक्ति विधानसभा में स्वीकारे,बाहर पलट जाए!
वह पलटूराम क्या विश्वसनीय है? pic.twitter.com/IrR5C8uqNC
दरअसल, छिंदवाड़ा में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कमल पटेल ने कहा था कि कमलनाथ सठिया गए है। भाजपा मंत्री ने आगे कहा कि सत्ता से जाने के बाद कमलनाथ जी ने मानसिक संतुलन खो दिया है। मछली पानी से बाहर आने के बाद तड़पती है, वैसे ही कमलनाथ तड़प कर हाय सत्ता, हाय सत्ता कर तड़प रहे है।'




