कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत, बरसाती नाले में मिला नामीबियाई चीता पवन का शव
अधिकारियों के मुताबिक चीते पवन का शव जंगल के बरसाती नाले में पड़ा मिला, जिसके बाद ये आशंका जताई जा रही है कि डूबने की वजह से चीते की मौत हुई होगी।
कूनो। कूनो नेशनल पार्क से मंगलवार को एक बार फिर से बुरी खबर आई है। इस बार नामीबिया से लाए गए चीते पवन की मौत हुई है। मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है लेकिन, पवन का शव झाड़ियों के बीच पानी से लबालब भरे बरसाती नाले में मिला है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि डूबने से उसकी मौत हुई है।
वन विभाग की टीम पोस्टमार्टम करवाकर जांच में जुटी है। कूनो में यही चीता पवन खुले जंगल में था, बाकी के सभी 23 शावक और चीते बाड़ों में रह रहे थे। पवन का शव मंगलवार को वन विभाग की सर्चिंग टीम को झाडियों के बीच नाले में पड़ा हुआ मिला है। इसका सिर व आधा शरीर पानी में डूबा हुआ था।
सुबह साढ़े 10 बजे मृत अवस्था में पाए गए नर चीते पवन का नाम उसके स्वभाव को देखकर रखा गया था। वह पवन की रफ्तार से कहीं भी पहुंच जाता था। वह कई बार शिवपुरी, बैराड़ तो कई बार राजस्थान की सीमा के अंदर पहुंच गया था, जिसे ट्रैंकुलाइज करके कई बार कूनो वापस लाया गया था।
कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से 8 और दक्षिण अफ्रीका से 12 यानि कुल 20 चीते लाए गए थे। जिनमें से एक-एक करके अब तक 8 चीतों की मौत हो चुकी है। मौजूदा हालातों में कूनो नेशनल पार्क में 12 वयस्क चीते जिंदा हैं। इसी तरह कूनो की धरती पर जन्म लेने बाले 18 शावकों में से 5 की मौत अलग अलग कारणों के चलते हो चुकी है। अब 12 शावक जिंदा हैं, जिनमें एक बड़ा शावक है। जिन्हें मिलाकर कूनों नेशनल पार्क में 23 चीते बचे हैं।