एक और रेल हादसा: इटारसी में रानी कमलापति-सहरसा एक्सप्रेस पटरी से उतरी, कांग्रेस ने रेल मंत्री से मांगा इस्तीफा

सोमवार को इटारसी के रेलवे स्टेशन पर अचानक ट्रेन के 2 डब्बे पटरी से उतर गए। गनीमत रही की हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

Updated: Aug 13, 2024, 01:03 PM IST

इटारसी। मध्य प्रदेश के इटारसी में ट्रेन के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए। रानी कमलापति से लेकर सिहरसा जंक्शन के लिए जाने वाली गाड़ी संख्या 01663 रानी कमलापति सहरसा एक्सप्रेस के 2 डब्बे अचानक इटारसी में पटरी से उतर गए। रेल के डब्बे पटरी से उतरने के बाद हड़कंप मच गया। हालांकि अभी तक किसी के भी हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।

और पढ़ें: MP: भोपाल में तेजी से बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, 8 दिन में आए 32 केस, विशेषज्ञों ने दिए सुझाव जानें

हादसा सोमवार शाम 6:20 बजे के करीब हुआ। भोपाल से निकली ये ट्रेन इटारसी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर लगने जा रही थी। बताया जा रहा है कि उस समय ट्रेन की स्पीड 20 से 30 किमी प्रतिघंटा थी। तभी ट्रेन के कोच बी-1 के दो पहिए और बी-2 के चार पहिए पटरी से उतर गए। बेपटरी कोच को ट्रेन से अलग कर दिया गया है। उन्हें ट्रैक पर लाने की कोशिश की जा रही है। मौके पर रेलवे के करीब डेढ़ सौ कर्मचारी-अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

घटना को लेकर कांग्रेस ने रेल मंत्री से इस्तीफा मांगा है। कांग्रेस नेता अरुण यादव ने ट्वीट किया, 'देश भर में लगातार रेल दुर्घटनाएं हो रही है जो रुकने का नाम नहीं ले रही है, अब मप्र में ट्रेन पटरी से उतर गई। इटारसी में रानी कमलापति से सहरसा 01663 समर स्पेशन ट्रेन के दो कोच B1 एवं B2 पटरी से उतर गए। देश में रेलगाड़ियां ईश्वर भरोसे चल रही है। रेलमंत्री इस्तीफा कब देंगें?'