भोपाल: नजीराबाद में तेज रफ्तार कार ने युवक को रौंदा, मौके पर मौत

नजीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रुनाहा में गुरुवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार से आ रही एक अज्ञात कार ने 32 वर्षीय युवक नीलेश सैनी को जोरदार टक्कर मार दी।

Updated: Nov 23, 2024, 04:45 PM IST

भोपाल| नजीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रुनाहा में गुरुवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार से आ रही एक अज्ञात कार ने 32 वर्षीय युवक नीलेश सैनी को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में नीलेश की मौके पर ही मौत हो गई। नीलेश गंजबासौदा का मूल निवासी था और पिछले दो साल से भोपाल के सूखीसेवनिया इलाके में रह रहा था, जहां वह एक ढाबे पर तंदूरी रोटियां बनाने का काम करता था।

हादसे के वक्त नीलेश अपनी बहन कमला के घर से लौट रहा था। वह अपनी बहन से मिलने गुरुवार दोपहर रुनाहा पहुंचा था और रात करीब 11 बजे घर जाने के लिए निकला। जब वह सड़क पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि नीलेश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत लहूलुहान हालत में हमीदिया अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रमुख चौराहों और सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि अज्ञात कार और उसके चालक का पता लगाया जा सके।

यह भी पढे़ं: पराली जलाने को लेकर प्रशासन और किसान संघ आमने सामने, कहा- FIR हुई तो कलेक्ट्रेट लेकर आएंगे पराली

नीलेश अविवाहित था और उसके परिवार वाले उसके लिए लड़की की तलाश कर रहे थे। उसका बड़ा भाई सुरेश सैनी ने बताया कि वह बेहतर रोजगार की तलाश में दो साल पहले भोपाल आया था। उसका सपना था कि वह अपनी जिंदगी को नई दिशा दे, लेकिन हादसे ने उसकी जिंदगी को बीच रास्ते में ही खत्म कर दिया। परिवार पर इस हादसे का गहरा सदमा है, और अब पुलिस से उम्मीद है कि आरोपी चालक को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा।