भोपाल: दुर्गा उत्सव पंडाल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आने से 4 लोग झुलसे

हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आए चारों युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Updated: Oct 12, 2024, 11:46 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक दुर्गा उत्सव पंडाल में बड़ा हादसा हो गया। यहां हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आने से चार युवक झुलस गए। चारों युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मामला भोपाल के निशातपुरा क्षेत्र के रतन कॉलोनी का है जहां हाईटेंशन बिजली लाइन में दुर्गा उत्सव समिति के 4 लोग झुलस गए। बताया जा रहा है कि लाउड स्पीकर की डोरी सुधारते वक्त हादसा हुआ है। एक युवक के हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आने के बाद अन्य तीन भी चपेट में आ गए। 

हादसे के बाद वहां पर अपरा तफरी मच गई। सभी को तत्काल उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर निशातपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जो युवक झुलसे हैं, उनमें माखन साहू, विपिन जाटव, दिनेश जाटव और रोहन अहिरवार शामिल हैं। इनमें 35 वर्षीय माखन साहू की स्थिति ज्यादा क्रिटिकल है।

हादसे की सूचना मिलते ही फायर फाइटर पंकज यादव और बिजली कंपनी की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद इलाके में बिजली की सप्लाई बंद की गई। ताकि, कोई दूसरा तारों की चपेट में न आ जाए। फायर फाइटर यादव ने बताया, झुलसे युवकों को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।