ब्रीथ एनालाइजर व बॉडी कैमरा के साथ तैनात रहेगी भोपाल पुलिस, ड्रिंक एंड ड्राइव करने पर होगा एक्शन
कुछ घंटों बाद न्यू ईयर 2025 का आगाज होने वाला है। रात 12 बजे वेलकम-2025 गूंज सुनाई देगी। इसे सेलिब्रेट करने के लिए होटल-रिसॉर्ट में भीड़ होने का अनुमान है। वहीं जश्न को लेकर पुलिस का भी प्लान बन चुका है।
भोपाल। न्यू ईयर ईव और नए साल के जश्न को लेकर भोपाल पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। राजधानी में पुलिस द्वारा चेकिंग और सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। शहर के प्रमुख चौराहों और तिराहों पर चैकिंग पाइंट लगाए जाएंगे। ओवर स्पीड़िंग और शराब के नशे में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। सभी प्रमुख आयोजन स्थलों और पिकनिक स्पॉट पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।
न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर भोपाल पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है। उसमें इन बातों के अलावा और भी कई सुरक्षा निर्देशों का जिक्र किया गया है। पुलिस कमिश्नर हरीनारायणचारी मिश्रा ने कहा कि 50 प्रमुख पाइंट पर पुलिस के जवान बॉडी कैमरा और ब्रीथ एनालाइजर के साथ तैनात रहेंगे। शहर में कुल 100 चैकिंग पाइंट पर 700 जवान तैनात रहेंगे। सभी आयोजन स्थलों पर रात दस बजे तक ही पार्टी करने की अनुमति दी गइ है।
बोट क्लब, सैर सपाटा जैसी जगहों पर रात दस बजे के बाद भीड़ जमा नहीं होने दी जाएगी। जश्न में लोगों को अपने पड़ोसियों का भी ख्याल रखना होगा। यानी मर्यादा में रहकर नए साल का जश्नन मानना पड़ेगा। कोई भी व्यक्ति तेज आवाज में म्यूजिक नहीं बजा सकेगा। तेज आवाज वाले पटाखे भी नहीं फोड़े जा सकेंगे।
वाहनों की चेकिंग रात 2 बजे तक जारी रहेगी। इसके बाद भी सड़क पर पुलिस मौजूद रहेगी। स्पीड रडार गन, इंटर सेप्टर वाहन भी रफ्तार पर अपनी नजर रखेगा। रात दस बजे के बाद लाउड स्पीकर नहीं बजाए जा सकेंगे। होटल-ढाबे और रेस्ट्रां भी अपने तय समय पर ही बंद होंगे।
कार्यक्रम स्थल पर अनुमानित लोगों की संख्या की जानकारी संबंधित थाने को देनी होगी। किसी भी कार्यक्रम में किसी तरह के प्रतिबंधित मादक पदार्थों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने होंगे। आयोजन स्थल पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था होनी चाहिए। धारदार हथियार लाने या रखने की अनुमति नहीं होगी।