भोपाल: सीएम राइज स्कूल के शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप, परिजनों ने किया जमकर हंगामा

सीएम राइज स्कूल के शिक्षक आशुतोष पांडेय पर छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने के आरोप के बाद परिजनों ने जमकर किया हंगामा।

Updated: Dec 12, 2024, 06:52 PM IST

भोपाल| बरखेड़ी स्थित सीएम राइज रशीदिया स्कूल में गुरुवार सुबह स्टूडेंट्स के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। एक शिक्षक आशुतोष पांडेय पर छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने के आरोप लगे हैं। इस मामले में पुलिस ने शिक्षक को हिरासत में ले लिया है।

दरअसल यह घटना तब सामने आई जब एक छठवीं कक्षा का छात्र रोता हुआ घर पहुंचा और उसने परिजनों को शिक्षक द्वारा की गई अश्लील हरकतों के बारे में बताया। छात्र का दावा है कि टीचर की हरकतों की वजह से उसके मुंह में छाले हो गए हैं। इसके बाद परिजन गुस्से में आकर स्कूल पहुंच गए। इसी बीच अन्य बच्चों के परिजनों ने भी शिक्षक पर गंदी हरकतों के आरोप लगाए।

स्कूल की एक छात्रा की मां ने बताया कि शिक्षक उनकी बेटी को दीवार के सहारे हाथ के बल खड़े होने के लिए कहता है, जिससे उसके कपड़े खिसक जाते हैं। वह अक्सर उससे अनुचित बातें करता है।

परिजन स्कूल में कार्रवाई की मांग कर रहे थे, लेकिन उन्हें अंदर जाने से रोक दिया गया। बड़ी संख्या में अन्य पेरेंट्स भी मौके पर पहुंच गए और हंगामा शुरू हो गया। स्कूल प्रिंसिपल केडी श्रीवास्तव ने पुलिस को बुलाकर आरोपी शिक्षक को सौंप दिया।

जानकारी के मुताबिक शिक्षक आशुतोष पांडेय पर छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगे हैं। बताया गया है कि इस शिक्षक पिछले 20 सालों से इस स्कूल में कार्यरत हैं। पहले यह स्कूल रशीदिया स्कूल के नाम से जाना जाता था, जिसे अब सीएम राइज स्कूल कहा जाता है। अगले साल शिक्षक का रिटायरमेंट होने वाला था।

यह भी पढे़ं: राजगढ़: निलंबित पुलिसकर्मी की हरकतों से जिले में सनसनी, एसपी को भेजे धमकी भरे मैसेज

जहांगीराबाद थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय ने जानकारी दी कि मामले की शिकायत दर्ज कर ली गई है और पुलिस जांच में जुटी है। जांच के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।