Bhupesh Baghel: आज लोकतांत्रिक मर्यादाओं के चीरहरण को रोकने का दिन है

भूपेश बघेल ने मध्य प्रदेश की जनता से कांग्रेस और लोकतंत्र के समर्थन में वोट देने की अपील की है

Updated: Nov 03, 2020, 05:37 PM IST

Photo Courtesy: Navbharat Times
Photo Courtesy: Navbharat Times

भोपाल। मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर मतदान जारी है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज का दिन लोकतांत्रिक मर्यादाओं के चीरहरण को रोकने का दिन है। भूपेश बघेल ने मतदान करने वाले हर मतदाता से अपील की है कि वे लोकतंत्र की लाज बचाने के लिए मतदान करें।

भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा, 'मध्यप्रदेश वासियों! आज प्रदेश में कुछ सीटों पर सिर्फ विधायक चुनने के लिए मतदान का दिन नहीं है।आज का दिन लोकतांत्रिक मर्यादाओं के चीर हरण को रोकने का दिन है।' भूपेश बघेल ने आगे कहा,मतदान कीजिये, लोकतंत्र की लाज बचाइए। पूरे देश को बता दीजिए कि आपका वोट बिकाऊ नहीं है।

 

 

बता दें कि 2018 में हुए तीन राज्यों में चुनावों में कांग्रेस को जीत मिली थी। जीते हुए तीनों राज्यों में छत्तीसगढ़ ही ऐसा राज्य है जहां अब तक किसी प्रकार की राजनीतिक अस्थिरता देखने को नहीं मिली है। मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया की अगुवाई में हुए दल-बदल ने कांग्रेस को सत्ता से बाहर होना पड़ा, वहीं राजस्थान में भी डेढ़ महीने तक सियासी संकट चला। हालांकि आखिरकार वहां बात संभल गई।