भाजपा ने उम्मीद का आखिरी झूठा दांव खेला है, उम्मीदवारों की दूसरी सूची पर कमलनाथ का तंज

ये जनता है, ये सब जानती है, 18 साल के कुशासन का हिसाब तो जनता लेकर रहेगी और न्याय होकर होगा। एमपी की जनता है तैयार, भाजपा पर होगा पलटवार: कमलनाथ

Updated: Sep 26, 2023, 09:03 AM IST

भोपाल। बीजेपी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते के साथ सात सांसद 2023 के विधानसभा चुनाव में कूदने जा रहे हैं। भाजपा ने चौंकाते हुए अपने सभी बड़े नेताओं को मैदान में उतार दिया है। भाजपा की दूसरी लिस्ट पर कांग्रेस नेता कमलनाथ ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा ने उम्मीद का आखिरी झूठा दांव खेला है। 

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट किया, 'एमपी में हार स्वीकार कर चुकी भाजपा ने उम्मीद का आखरी झूठा दांव आज खेला है। 18.5 साल की भाजपाई सरकार और 15 साल से ज्यादा के शिवराज़ी विकास के दावों को नक्कारने वाली भाजपाई प्रत्याशियों की सूची करोड़ों कार्यकर्ताओं की पार्टी का दावा करने वाली भाजपा की आंतरिक हार पर पक्की मोहर है।'

कमलनाथ ने आगे लिखा, 'एमपी विकास के खोखले दावों की पोल खुलने के साथ बड़बोली भाजपाई सरकार के प्रचारवादी विकास के थोथे दावे आज सफेद झूठ साबित हो गए। भाजपा केवल एक बात ध्यान रखें... ये जनता है, ये सब जानती है। 18 साल के कुशासन का हिसाब तो जनता लेकर रहेगी और न्याय होकर होगा। एमपी की जनता है तैयार, भाजपा पर होगा पलटवार।'

बता दें कि भाजपा ने सात मौजूदा सांसदों को चुनावी मैदान में उतारा है। इनमें से तीन नाम नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल और कैलाश विजयवर्गीय तो वो हैं, जिनके नाम सीएम पद के लिए सुर्खियों में आ चुके हैं।पार्टी ने तीन तीन केंद्रीय मंत्रियों के भारी भरकम पोर्टफोलियो के बावजूद उन्हें विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए मजबूर कर दिया है। वहीं, कांग्रेस ने इसपर तंज कसते हुए कहा कि हार को सामने देख कर रावण ने कुंभकर्ण, अहिरावण, मेघनाद सबको उतार दिया था…बस यही दूसरी लिस्ट में हुआ है।