भाजपा नेता ने थाने में घुसकर दी वर्दी उतरवाने की धमकी, गुस्साए ASI ने खुद फाड़ डाली खाकी
सिंगरौली में पार्षद पति अर्जुन गुप्ता टीआई व नगर निगम के अधिकारियों के सामने ASI विनोद मिश्रा की वर्दी उतरवाने की धमकी देने लगा। जिस वजह से ASI ने अपना आपा खोते हुए वर्दी फाड़ दी।
सिंगरौली। मध्य प्रदेश में सत्ताधारी दल से जुड़े लोगों की गुंडागर्दी खत्म नहीं हो रही है। राज्यभर में भाजपा के लोग सत्ता की हनक में अपराध करने से बाज नहीं आ रहे हैं। सिंगरौली से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां भाजपा पार्षद का पति थाने में घुसकर पुलिस वालों को वर्दी उतरवाने की धमकी देने लगा। गुस्साए एएसआई ने खुद ही अपनी खाकी फाड़ डाली।
सिंगरौली जिले के बैढ़न थाने में पदस्थ एक एसआई का वर्दी फाड़ने और टोपी, बेल्ट फेंकने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो 2 फरवरी 2024 का बताया जा रहा है जो अब सामने आया है। घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है। वीडियो थाना प्रभारी के चेंबर का है, जहां नगर निगम के अधिकारी, थाने के तत्कालीन थाना प्रभारी और एएसआई समेत कई लोग बैठे नजर आ रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक सिंगरौली में नाली को लेकर विवाद चल रहा था। मामला थाने तक पहुंचा। नाली विवाद को लेकर टीआई के चेंबर में चर्चा चल रही थी। उसी दौरान पार्षद पति अर्जुन गुप्ता टीआई व नगर निगम के अधिकारियों के सामने ASI विनोद मिश्रा की वर्दी उतरवाने की धमकी देने लगा। जिस वजह से ASI ने अपना आपा खोते हुए वर्दी फाड़ दी।
यह सत्ता की हनक है...भाजपा के पार्षद की धमक देखिए...एक वर्दीधारी को अपनी वर्दी फाड़ना पड़ गई !!
— MP Congress (@INCMP) September 16, 2024
प्रदेश में पुलिसिंग का स्तर जीरो हो गया है! अपराध अनियंत्रित हैं, अपराधी बेखौफ और पुलिस कहीं लाचार तो कहीं दबाव में है.
यह वायरल वीडियो सिंगरौली के बैढन थाने का बताया जा रहा है, जहां… pic.twitter.com/tCDRUpC3S0
एएसआई विनोद मिश्रा ने मीडिया को बताया कि उस दिन चेंबर में भाजपा नेता और पार्षद पति अर्जुन दास गुप्ता बैठे थे। उन्होंने थाना प्रभारी के सामने ही मुझे वर्दी उतरवा देने की धमकी दी। इसके बाद मेरा बीपी बढ़ गया था। इस दौरान मुझे कुछ नहीं सूझा और मैंने वर्दी उतार दी।
वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में राजनीति भी गरम हो गई है। एमपी कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा है कि यह सत्ता की हनक है, भाजपा के पार्षद की धमक देखिए, एक वर्दीधारी को अपनी वर्दी फाड़ना पड़ गई। प्रदेश में पुलिसिंग का स्तर जीरो हो गया है, अपराध अनियंत्रित है, अपराधी बेख़ौफ़ और पुलिस कहीं लाचार तो कहीं दबाब में है।