सिंगरौली में भाजपा नेता की गुंडागर्दी, सरेआम बाइक सवार दलित युवक की गोली मारकर की हत्या

पुलिस ने बताया कि गोली चलाने वाले आरोपी अभिषेक पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह बीजेपी युवा मोर्चा चितरंगी मंडल का अध्यक्ष है।

Updated: Jul 14, 2024, 08:38 PM IST

सिंगरौली। मध्य प्रदेश में दलितों के साथ अत्याचार के मामले नहीं थम रहे हैं। हालिया, मामला सिंगरौली जिले से सामने आया है। यहां भाजपा नेता द्वारा एक दलित युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी युवक की बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ तस्वीरें भी सामने आई है। घटना के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र का है। एक बाइक सवार दलित युवक लाले बसोर एक रिश्तेदार के साथ अपने ससुराल जा रहा था। रास्ते में अचानक उसने एक बकरे को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद से युवक पिटाई के डर से वहां से भाग निकला तभी रास्ते में ही पिछे बैठा उसका रिश्तेदार गिर गया।

बकरे को टक्कर लगने के बाद बीजेपी युवा मोर्चा का मंडल अध्यक्ष अभिषेक पांडे अपनी कार से आरोपी दलित युवक का पीछा करने लगा। उसने बाइक सवार युवक को रोकने की कोशिश की मगर वो नहीं रूका। फिर क्या था बीजेपी नेता ने अपने 32 बोर के पिस्टल से दनादन फायरिंग शुरू कर दी। इधर फायरिंग हो रही है उधर वह युवक भाग रहा है। अचानक से 2 किमी दूर जाकर वह अचेत होकर गिर गया।

मौके पर पहुंच कर देखा गया तो गोली लगने से उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपी बीजेपी नेता को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश दलित अत्याचारों की राजधानी हो चुकी है।सागर में 3 सगे भाई-बहनों की हत्या, छतरपुर में 1 दलित परिवार की सामूहिक पिटाई का वीडियो सामने आया, बैतूल में दलित अत्याचार के 2 प्रकरण सामने आए, अलीराजपुर में 5 आदिवासियों ने एकसाथ आत्महत्या के बाद अब बीजेपी के मंडल अध्यक्ष ने युवक की हत्या कर दी है और सरकार द्वारा उसे बचाया जा रहा है।