अमरवाड़ा में BJP 3252 वोटों से जीती, 17वें राउंड तक आगे थी कांग्रेस, आखिरी के तीन राउंड में हुआ उलटफेर
आखिरी के तीन राउंड में भाजपा को लगातार बढ़त मिली। कांग्रेस ने इसमें दो राउंड की काउंटिंग में गड़बड़ी की आशंका जताई। कांग्रेस समर्थकों ने रिकाउंटिंग की मांग की है।
अमरवाड़ा। अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में आखिरकार भाजपा ने बाजी मार ली है। शनिवार को हुए मतों की गिनती में बीजेपी प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह ने 3252 वोटों से जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह को बेहद करीबी मुकाबले में हराया।
काउंटिंग के दौरान 17वें राउंड तक कांग्रेस के धीरन शाह लीड में बनाए हुए थे। हालांकि आखिरी तीन राउंड में बड़ा उलटफेर हो गया। 18वें राउंड से बीजेपी ने लगातार बढ़त बनाई। कांग्रेस ने दो राउंड की काउंटिंग में गड़बड़ी की आशंका जताई। कांग्रेस समर्थकों ने रिकाउंटिंग की मांग की है।
बता दें कि 2023 के विधानसभा चुनाव में कमलेश प्रताप शाह को 1,09,765 वोट मिले थे। उन्होंने बीजेपी के मोनिका शाह बट्टी को 25,0086 मतों से हराया था। लोकसभा चुनाव से पहले कमलेश शाह कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए थे। बीजेपी के इस रणनीतिक कदम से पार्टी को छिंदवाड़ा में फायदा भी हुआ। कांग्रेस उम्मीदवार नकुल नाथ छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर चुनाव हार गए और अब बीजेपी के खाते में अमरवाड़ा विधानसभा सीट भी आ गया।