उज्जैन में पार्टी नेताओं पर फूटा BJP कार्यकर्ताओं का गुस्सा, प्रभारी मंत्री के सामने ही पूर्व MLA की हुई पिटाई
प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल और सांसद अनिल फिरोजिया के सामने बीजेपी के पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान की पिटाई हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि मंत्री ने मंच से कूदकर बीच बचाव किया।
उज्जैन। उज्जैन जिले के महिदपुर विधानसभा क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन करने के लिए शुक्रवार को जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल महिदपुर पहुंचे थे। यहां कार्यक्रम में बीजेपी के तीन बार के पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान के साथ बीजेपी के ही कार्यकर्ताओं ने न सिर्फ बदसलूकी की, बल्कि मारपीट भी की। बीजेपी के पूर्व विधायक की धुनाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, उज्जैन जिले की महिदपुर विधानसभा क्षेत्र में जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल और सांसद अनिल फिरोजिया पहुंचे थे। उनके स्वागत के लिए जगह- जगह मंच लगाए गए थे। इसी क्रम में महिदपुर से 3 किमी दूर नारायण रोड पर भी स्वागत मंच लगा हुआ था। यहां बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। इसी मंच पर प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया, भाजपा विधायक सतीश मालवीय, भाजपा के पूर्व विधायक और प्रदेश के उपाध्यक्ष बहादुर सिंह चौहान पहुंचे थे।
मंच पर स्वागत होने के बाद पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान जैसे ही नीचे उतरे तो उन पर हमला हो गया। पूर्व विधायक के साथ मारपीट होने लगी। मंच पर मौजूद प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल ने जब यह दृश्य देखा तो हाथ में लिया हुआ माइक छोड़कर मंच से नीचे कूदे और हमला करने वालों को धक्का देते हुए भगाया। बताया जा रहा है कि भाजपा नेताओं के बीच आपस में खींचातानी लंबे समय से चली आ रही है। आज यह विवाद खुलकर सामने आ गया।
यह भी पढे़ं: MP में मनरेगा योजना में अनियमितता, दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री से की हस्तक्षेप की मांग
हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद आरोप है कि पुलिस ने कांग्रेस के सात कार्यकर्ताओं के विरुद्ध फर्जी मामला दर्ज कर लिया। इसके विरोध में प्रदेश कांग्रेस शनिवार को एसपी ऑफिस का घेराव किया। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने टीआई को सस्पेंड करने के लिए पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। जीतू ने कहा, एफआईआर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नाम नहीं हटे तो उग्र प्रदर्शन करेंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव सुन लें, सत्ता के मद में आप विपक्ष को दबा नहीं सकते।