रीवा में पिकनिक स्पॉट पर दरिंदगी, प्रेमी जोड़े को निर्वस्त्र कर पीटा, वीडियो बनाकर किया वायरल

रीवा में पिकनिक स्पॉट पूर्वा वाटरफॉल पर बदमाशों ने युवक-युवती को निर्वस्त्र कर पीटा और उनसे रुपए छीन लिए। बदमाशों ने इसका वीडियो भी बनाया और वायरल कर दिया।

Updated: Dec 21, 2024, 10:45 AM IST

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां चार बदमाशों ने लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट पूर्वा वाटरफॉल के पास प्रेमी जोड़े को न केवल पीटा, बल्कि निर्वस्त्र कर उनका वीडियो भी बनाया। इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बदमाशों ने दोनों से रुपए छीन लिए। साथ ही कहा कि दुनिया में कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ेंगे।

पीड़िता ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ वाटरफॉल पर अकेले बैठी थी। तभी चार बदमाश वहां पहुंचे और धमकाते हुए उनके कपड़े उतरवा दिए। बदमाशों ने उनका वीडियो बनाते हुए धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो यह वीडियो वायरल कर देंगे। पीड़िता ने रोते हुए उनसे रहम की भीख मांगी, लेकिन उन्होंने कोई दया नहीं दिखाई। 

पीड़ित युवक के मुताबिक, बदमाशों ने पहले उनसे 5,000 रुपए छीन लिए। इसके बाद और पैसे की मांग करने लगे। पैसे न मिलने पर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने बताया कि घटना 5-6 दिन पुरानी है। वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ा। हालांकि, पीड़ितों ने अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। 

रीवा एसपी विवेक सिंह का कहना है कि पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है। पीड़ित युवक-युवती को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल युवक-युवती ने शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।

यह भी पढ़ें: दमोह में असामाजिक तत्वों ने तोड़ी बाबा साहेब की प्रतिमा, इलाके में तनाव के बाद बाजार बंद

बता दें कि रीवा में पिकनिक स्थलों पर लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं। दो महीने पहले भैरव बाबा मंदिर पर भी पति-पत्नी के साथ दरिंदों ने मारपीट और गैंगरेप जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया था। इन घटनाओं ने रीवा में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने इस घटना पर नाराजगी जाहिर की है। पिकनिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाने और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाने की मांग की जा रही है।