कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का ट्विटर अकाउंट हैक, हैकर्स ने देर रात क्रिप्टो करेंसी का किया प्रमोशन
मंत्री कैलाश ने इसकी शिकायत आईटी एक्सपर्ट्स से की। जिसके बाद तत्काल आईटी की टीम ने उनके अकाउंट को रिकवर कर लिया

भोपाल। सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर हैकरों की सेंधमारी जारी है। हैकर्स बड़े नेताओं के अकाउंट लगातार हैक कर रहे हैं। इसी क्रम में मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और इंदौर-1 से विधायक कैलाश विजयवर्गीय का X (ट्वीटर) अकाउंट बुधवार रात हैक कर लिया गया।
हैकर्स ने विजयवर्गीय का अकाउंट हैक करने के बाद क्रिप्टोकरेंसी का प्रमोशन किया। हैकरों ने उनके अकाउंट से एक पोस्ट किया, जिसमें लिखा- यह अकाउंट हैक हो चुका है। हम जिस भी अकाउंट को हैक करते हैं, उस पर एक टोकन एड्रेस पब्लिश करते हैं और साथ में प्रॉफिट कमाते हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मंत्री विजयवर्गीय ने तत्काल आईटी एक्सपर्ट्स से बात की। इसके बाद आईटी टीम ने तुरंत ही अकाउंट को रिकवर कर लिया। साथ ही हैकर द्वारा की गई पोस्ट को भी हटा दिया गया।
इस दौरान हॉकी इंडिया, हैदराबाद मेट्रो समेत कई अकाउंट और भी हैक हुए थे। इस तरह की हैकिंग ने यूजर्स की डेटा की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।