जनता के लिए फिक्स डिपॉज़िट है कांग्रेस का न्याय पत्र, वोट जमा करने पर कई गुना रिटर्न मिलेगा: कमलनाथ
आपका एक वोट नौजवानों को 30 लाख सरकारी नौकरियां, स्नातकों को 8500 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड, ग़रीब महिलाओं को हर वर्ष एक लाख रुपया, किसानों को MSP की गारंटी और देश के नागरिकों को हर महीने 10 किलो मुफ़्त राशन दिला सकता है: कमलनाथ

भोपाल। लोकसभा चुनाव के चार चरणों में 379 सीटों पर मतदान हो गए हैं। शेष 164 लोकसभा सीटों पर आगामी तीन चरणों में वोटिंग होगी। आखिरी के तीन चरण के मतदान से पहले कांग्रेस पार्टी ने गरीबों को हर महीने 10 किलो मुफ़्त राशन देने का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कांग्रेस की न्याय पत्र को जनता के लिए फिक्स डिपॉज़िट करार दिया है जिससे कई सालों तक रिटर्न मिलेगा।
कमलनाथ ने ट्वीट किया, 'कांग्रेस पार्टी का न्याय पत्र देश की जनता के लिए ऐसा फिक्स डिपॉज़िट है, जिसमें जनता आज अपना वोट जमा कर रही है और आने वाले कई वर्ष तक कई गुना रिटर्न प्राप्त करती रहेगी। आपका एक वोट नौजवानों को 30 लाख सरकारी नौकरियां, स्नातकों को 8500 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड, ग़रीब महिलाओं को हर वर्ष एक लाख रुपया, किसानों को MSP की गारंटी और देश के नागरिकों को हर महीने 10 किलो मुफ़्त राशन दिला सकता है।'
कमलनाथ ने आगे लिखा, 'आपका एक वोट जातिगत जनगणना के आधार पर सामाजिक न्याय सुनिश्चित कर सकता है। आपका एक वोट संविधान बदलने की साज़िश करने वालों को सबक़ सिखा सकता है। आपका यह वोट सिर्फ़ कांग्रेस पार्टी या इंडिया गठबंधन के लिए नहीं है, बल्कि आपके वर्तमान और आपके बच्चों के भविष्य के लिए है। देश की जनता ने इस लोक सभा चुनाव को भविष्य निर्माण और राष्ट्र निर्माण का चुनाव बना दिया है।'