चंबल में श्रद्धालुओं पर मगरमच्छ का हमला, 3 की मौत 5 लापता
यह घटना श्योपुर और राजस्थान बॉर्डर पर हुई है, कुल 17 लोगों का जत्था राजस्थान के कैलादेवी दर्शन के लिए जा रहा था

मुरैना। मध्य प्रदेश से राजस्थान कैलादेवी के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालजों पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया। मगरमच्छ के इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग लापता हो गए हैं। मौके पर एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है।
यह घटना श्योपुर और राजस्थान बॉर्डर पर हुई। कुल 17 श्रद्धालुओं का जत्था कैलादेवी दर्शन के लिए जा रहा था। चंबल नदी के कम पानी वाले हिस्से से यह श्रद्धालु नदी को पार कर रहे थे कि अचानक ही मगरमच्छ ने उनके ऊपर हमला कर दिया।
मगरमच्छ के हमले के बाद श्रद्धालुओं के बीच भगदड़ मच गई जिससे आठ लोग नदी में बह गए। मौके पर पहुंची राहत बचाव कार्य टीम ने लोगों के रेस्क्यू की प्रक्रिया शुरू की। रेस्क्यू के दौरान तीन शवों को बाहर निकाला गया। शवों पर मगरमच्छ के दांत के निशान लगे हुए थे।
हालांकि नौ श्रद्धालु पूरी तरह से सुरक्षित हैं। जबकि पांच अभी भी लापता हैं। मौके पर स्थानीय प्रशासन के साथ साथ राजस्थान पुलिस भी मौजूद है। यह सभी श्रद्धालु शिवपुरी के तेंदुआ थाना क्षेत्र के चिलावद गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।