शिवपुरी में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या, अरुण यादव बोले- SC-ST वर्ग के लिए कब्रगाह बना MP
यह घटना बोर से पानी लेने को लेकर हुए हुई, जिसमें सरपंच के परिजनों ने युवक को बुरी तरह से पीटा। गंभीर हालत में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शिवपुरी। मध्य प्रदेश में दलित-आदिवासियों के साथ अत्याचार की घटनाएं नहीं थम रही है। शिवपुरी से दलित अत्याचार का एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां दबंगों ने मामूली बात पर एक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी तबतक दलित के ऊपर लाठियां बरसाते रहे जबतक उसने दम नहीं तोड़।
मामला शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाने के तहत आने वाले इंदरगढ़ गांव का है। ग्वालियर का रहने वाला 27 वर्षीय विष्णु जाटव अपने मामा के यहां आया हुआ था। इसी दौरान वह 26 नवम्बर को खेत में पानी लगा रहा था। खेत में पानी लगाने के दौरान अचानक से सरपंच पदम सिंह धाकड़ और उसके परिजन भी मृतक के मामा के खेत पर पहुंच गए।
इस दौरान सरपंच और उसके परिजन पहले तो युवक के साथ गाली-गलौज करते है। वहीं, जब उसने विरोध किया तो वह युवक को लाठी-डंडों से बुरी तरह से पीट देते है। वह तबतक डंडे बरसाते हैं जबतक युवक का शरीर शांत नहीं पड़ जाता। घटना की जानकारी मिलने पर युवक के रिश्तेदार आनन-फानन में उसे शिवपुरी मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें: संविधान दिवस पर बेड़ियों में जकड़े दिखे MP के किसान, MSP की गारंटी और कर्जमाफी की मांग को लेकर प्रदर्शन
घटना के बाद से ही पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, परिजन आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा की मांग कर रहे हैं। सुभाषपुरा थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने कहा कि मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर सरपंच और उसके आठ परिजनों पर हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दलितों - आदिवासियों की कब्रगाह बना मप्र
— Arun Subhashchandra Yadav (@MPArunYadav) November 27, 2024
दलितों पर अत्याचार के मामले में मप्र तीसरे स्थान पर है, शिवपुरी जिले के ग्राम इंदरगढ़ दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया, जहाँ दबंगों ने दलित नारद जाटव को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया ।
मप्र में लॉ एंड आर्डर वेंटिलेटर पर है । pic.twitter.com/lmtNXOapN6
घटना को लेकर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस नेता अरुण यादव ने कहा कि राज्य में लॉ एंड ऑर्डर वेंटीलेटर पर है। यादव ने ट्वीट किया, 'दलित- आदिवासियों की कब्रगाह बना मध्य प्रदेश! दलितों पर अत्याचार के मामले में मध्य प्रदेश तीसरे स्थान पर है, शिवपुरी जिले के ग्राम इंदरगढ़ से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया, जहाँ दबंगों ने दलित नारद जाटव को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया। मप्र में लॉ एंड आर्डर वेंटिलेटर पर है।'