घंटों तक लाइन में खड़े रहे, गिरे तो फिर उठे नहीं, गुना में खाद के लिए लाइन में खड़े किसान की मौत

मध्य प्रदेश में जान की बाजी लगाकर खाद खरीद रहे हैं किसान, गुना में खाद के लिए घंटो लाइन में लगे किसान की मौत

Updated: Oct 21, 2022, 12:58 PM IST

गुना। मध्य प्रदेश के किसान लगातार खाद की किल्लत से जूझ रहे हैं। इस बार भी रबी फसल की बोवनी से पहले अधिकांश जिलों में खाद की भयंकर किल्लत है। स्थिति ये है कि खाद के लिए अब किसानों को जान की बाजी लगानी पड़ रही है। गुना से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां खाद के लाइन में लगे एक किसान की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक कुंभराज क्षेत्र के गोल्याहेड़ा ग्राम निवासी कृषक रामप्रसाद कुशवाह शुक्रवार सुबह से खाद वितरण केंद्र कुंभराज पर लाइन में खड़े थे। घंटों कड़ी धूप में खड़े रहने के बावजूद उनकी बारी नहीं आई और दोपहर 2 बजे के करीब वे बेहोश होकर गिर पड़े।

यहां मौजूद साथी किसानों ने पानी छिड़ककर उन्हें उठाने का प्रयास करते रहे। थोड़ी देर बाद उन्हें उठाकर स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक रामप्रसाद कि माली हालत बेहद खराब थी। उन्होंने खेती के लिए बटाई पर जमीन ली थी। तीखी धूप में खड़े होकर वे खाद लेने की मशक्कत कर रहे थे।