भोपाल में अंबेडकर सम्मान मार्च में शामिल हुए दिग्विजय सिंह, अमित शाह के इस्तीफे की मांग दोहराई

अंबेडकर पर देशभर में सियासी संग्राम, शाह के बयान के विरुद्ध भोपाल में दिग्विजय सिंह का मार्च, कहा- भाजपा का अंबेडकर और संविधान विरोधी मानसिकता बेनकाब

Updated: Dec 24, 2024, 03:57 PM IST

भोपाल। संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के अनर्गल बयान पर सियासी घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस इसके खिलाफ देशभर में अंबेडकर सम्मान मार्च निकाल रही है। कांग्रेस जन कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग का पत्र सौंप रहे हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह अंबेडकर सम्मान मार्च में शामिल हुए।

भोपाल में कांग्रेस का अंबेडकर सम्मान मार्च लिली टॉकीज चौराहे से शुरू हुआ है। इसमें पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, विधायक आरिफ मसूद, आतिफ अकील शामिल हैं। इस दौरान पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने अमित शाह के इस्तीफे की मांग दोहराई। सिंह ने कहा कि अमित शाह के बयान से भाजपा का अंबेडकर और संविधान विरोधी मानसिकता बेनकाब हो गया है।

अंबेडकर सम्मान यात्रा के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि अमित शाह ने जो कहा, वो उनकी सोच को प्रदर्शित करता है। आरएसएस ने 50 साल तक देश का झंडा अपने मुख्यालय पर नहीं लगाया। कई सरसंघचालकों ने संविधान को लेकर प्रश्न उठाए। भाजपा के लोग बार-बार बाबासाहब अंबेडकर के संविधान को समाप्त करने की बात मुखरता से कह चुके हैं।

पटवारी ने कहा कि बीजेपी संविधान विरोधी, दलित विरोधी और अंबेडकर विरोधी है। बाबा साहब ने कहा था कि इस देश में सभी नागरिकों को समान अधिकार हैं। जीने का, खाने का पहनने का, रहने का, अपने धर्म के आधारित पूजा और पद्धति से आराधना करने का अधिकार है। इस पर बीजेपी के लोग प्रश्नचिन्ह लगाते हैं। कांग्रेस पार्टी इसकी निंदा करती है। अमित शाह का तत्काल इस्तीफा लिया जाए और नरेंद्र मोदी देश से माफी मांगें।

यह भी पढे़ं: शिवपुरी: हेलमेट नहीं होने पर किसान को पीटा, अरुण यादव बोले- चेकिंग के नाम पर गुंडागर्दी कर रही पुलिस

मार्च में शामिल पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा- जिस तरह सदन के अंदर बाबासाहेब अंबेडकर को अपमानित करने का प्रयास किया गया है, भाजपा और आरएसएस का एजेंडा सामने आ गया है। इनका जो असली चेहरा है, वह अमित शाह के जरिए उजागर हुआ है। कांग्रेस पार्टी की मांग है कि शाह अपने पद से इस्तीफा दें और जनता से माफी मांगें।