दीपावली सामने है और निर्लज सरकार झूठ परोस रही है, कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर बोला हमला

मैं सभी पेंशनर्स को विश्वास दिलाता हूं कि कांग्रेस सरकार बनने पर आपको दोगुनी पेंशन की जाएगी, आपको पेंशन 1200 रुपए महीना मिलेगी और आपका जीवन सुरक्षित और खुशहाल होगा: कमलनाथ

Updated: Nov 10, 2023, 08:05 AM IST

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन का मुद्दा उठाया है। उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शिवराज सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान रोक रखा है। ऐसे में दीपावली के इस पावन पर्व के अवसर पर गरीब महिलाओं, दिव्यांगों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है।

कमलनाथ ने ट्वीट किया, 'प्रदेश की शिवराज सरकार ने 50 लाख से अधिक असहाय बुजुर्गों, दिव्यांगो और विधवा बहनों को हर महीने मिलने वाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन के भुगतान को महीनों से रोक रखा है। बुजुर्ग, दिव्यांग और विधवा बहनें रोज–रोज बैंकों के चक्कर काट कर परेशान हो रहें है।'

कमलनाथ ने आगे लिखा, 'शिवराज सरकार ने पेंशन को रोककर "बुजुर्गो, दिव्यांगों और विधवा बहनों के जीवन पर ताला" लगा दिया है, उनके जीवन पर संकट खड़ा कर दिया है। दीपावली का त्यौहार सामने है और विज्ञापनबाज निर्लज सरकार आम जनता को झूठ परोसने में लगी है। सरकार को तत्काल इनकी पेंशन का भुगतान करना चाहिए।'

पीसीसी चीफ ने वचन देते हुए कहा, 'मैं सभी पेंशनर्स को विश्वास दिलाता हूं कि कांग्रेस सरकार बनने पर आपको दोगुनी पेंशन की जाएगी, आपको पेंशन 1200 रुपए महीना मिलेगी और आपका जीवन सुरक्षित और खुशहाल होगा।'