इंदौर में डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, मरीज बनकर खांसी की दवा लेने आए थे बदमाश

बताया जा रहा है कि बदमाश पहले डॉक्टर के पास खांसी की दवा लेने गए। इसके बाद डॉक्टर को फीस दी। इसके बाद उन्होंने गोली मारकर हत्या कर दी।

Updated: Dec 28, 2024, 10:25 AM IST

इंदौर। इंदौर के राजेंद्र नगर क्षेत्र में एक डॉक्टर की तीन नकबपोश युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्यारे कौन थे और हत्या क्यों की इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस के मुताबिक, कुंदन नगर में रहने वाले 34 वर्षीय डॉक्टर सुनील साहू को बदमाशों ने क्लिनिक में घुसकर गोली मारी। वे कैंट रोड स्थित अपने घर पर ही जीवन धारा नाम से क्लिनिक चलाते थे।

बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाद डॉक्टर को पहले संकल्प अस्पताल ले जाया गया। बाद में यहां से यूनिक अस्पताल रेफर किया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसीपी रुबीना मिज्वानी के मुताबिक डॉक्टर को बदमाशों ने एक गोली मारी है। वहीं, पहले बताया जा रहा था कि बदमाश नकाब में थे, लेकिन पुलिस का कहना है कि चेहरा पूरी तरह कवर नहीं था।

जानकारी के मुताबिक तीन बदमाश सर्दी-जुकाम का इलाज कराने के बहाने क्लिनिक में आए थे। वे दवा लेकर बाहर निकले और कुछ ही मिनटों में चेहरे पर नकाब चढ़ाकर लौटे और डॉक्टर पर गोली चला दी। गोली उनके सीने में लगी। फौरन उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वे बच नहीं सके।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बदमाशों ने रुपए लूटने के लिए डॉक्टर को गोली मारी। रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉ. सुनील साहू क्लीनिक पर बैठे हुए थे। इसी दौरान तीन बदमाश आए और उपचार करवाएं। इस दौरान बदमाशों ने उन्हें फीस भी दिए। लेकिन जैसे ही साहू ने खुले रुपये लौटाने के लिए जेब से रुपये की गड्डी निकाली एक बदमाश ने पिस्टल तान ली। उनसे रुपये मांगे और सीने में गोली दाग दी।