डिंडौरी में धान काटने पर बुजुर्ग और दो बेटों की हत्या, गर्भवती पत्नी से अस्पताल स्टाफ ने करवाया खून साफ
अस्पताल में मृतक की गर्भवती पत्नी को वहां के स्टाफ द्वारा अस्पताल के बिस्तर से खून साफ करने को मजबूर किया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले के गाड़ासरई थाना क्षेत्र अंतर्गत लालपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर एक बुजुर्ग और उनके दो बेटों की निर्मम हत्या कर दी गई। गुरुवार को आरोपितों ने 65 वर्षीय धर्म सिंह मरावी और उनके बेटों, 40 वर्षीय शिवराज व 28 वर्षीय रघुराज पर लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। घटना में धर्म सिंह का तीसरा बेटा रामराज भी घायल हो गया। बताया गया कि धर्म सिंह ने विवादित जमीन पर धान की फसल बोई थी, जबकि आरोपित घनश्याम मरावी अपने स्वजन के साथ फसल काट रहा था। इसका विरोध करते हुए धर्म सिंह अपने बेटों के साथ वहां पहुंचे और वीडियो बनाने लगे, इसके बाद आरोपितों ने उन पर हमला बोल दिया। इस हत्या के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गई, और पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया।
मामले में पुलिस ने सात आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और मुख्य आरोपित घनश्याम समेत चार को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन अन्य फरार हैं। इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने जबलपुर-अमरकंटक हाईवे पर जाम लगा दिया, जिसे पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद खोला गया।
वहीं, इस दर्दनाक घटना के बाद विवाद तब बढ़ गया जब अस्पताल में मृतक की गर्भवती पत्नी को वहां के स्टाफ द्वारा अस्पताल के बिस्तर से खून साफ करने को मजबूर किया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अस्पताल के बेड पर खून फैला हुआ था, और मृतक की गर्भवती पत्नी इसे साफ कर रही थी।
इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर हर्ष सिंह ने मामले की जांच के निर्देश दिए, और सीएमएचओ डॉ. रमेश मरावी ने गाड़ासरई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के संबंधित स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।