भोपाल की वाटर स्पोर्ट्स एकेडमी में लगी आग, 6 बोट जलकर राख, हुआ लाखों का नुकसान
वॉटर स्पोर्ट्स एकेडमी में शनिवार दोपहर करीब 12 बजे आग लग गई। कचरे में लगी आग इतनी भीषण हो गई कि पास रखी 5 ड्रैगन बोट जल गईं।
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जहांगीराबाद स्थित वॉटर स्पोर्ट्स एकेडमी में शनिवार दोपहर करीब 12 बजे आग लग गई। कचरे में लगी आग इतनी भीषण हो गई कि पास रखी 5 ड्रैगन बोट जल गईं। एक बोट की अनुमानित कीमत 5 लाख रुपए तक है। हालांकि, शुरुआत में 6 बोट जलने की जानकारी सामने आई थी। घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। फिलहाल दमकल विभाग की टीम की मदद से आग पर काबू पाने का कोशिश की जा रही है।
बताया जा रहा है कि कचरे से लपटे उठी थी। जिसकी वजह से पास में रखी 6 वाटर बोट जलकर पूरी तरह से राख हो गई। एक बोट की अनुमानित कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही है।
आग लगने से वॉटर स्पोर्ट्स एकेडमी में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम की फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। बता दें इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई हैं।