भोपाल में पूर्व डीजीपी के बेटे ने की खुदकुशी, लंबे समय से डिप्रेशन में थे
छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड पुलिस महानिदेशक (DGP) मोहन शुक्ला के बेटे तुषार ने भोपाल स्थित अपने आवास में गला काटकर आत्महत्या कर ली।

भोपाल। छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड पुलिस महानिदेशक (DGP) मोहन शुक्ला के बेटे तुषार ने गला काटकर आत्महत्या कर ली। राजधानी भोपाल के कमला नगर इलाके में स्थित आवास में उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया। जिसके बाद परिजन फौरन उन्हें लेकर अस्पताल के लिए निकले, लेकिन आधे रास्ते में ही उनकी सांसें थम गई।
पुलिस के मुताबिक, रिटायर्ड डीजीपी परिवार के साथ कमला नगर के वैशाली नगर में रहते हैं। मृतक तुषार शादीशुदा थे। उनका एक बेटा है। शनिवार शाम करीब 5.30 बजे उन्होंने अपने कमरे में ब्लेड से हाथ की नस काट ली। जब उन्हें लगा कि हाथ की नस काटने से जान नहीं जाएगी, तो ब्लेड से अपना गला रेत दिया।
गला कटते ही अधिक मात्रा में खून बहने लगा। पत्नी सौम्या शुक्ला की नजर पड़ते ही उन्होंने शोर मचा दिया। पत्नी और बेटा लहूलुहान हालत में तुषार शुक्ला को हेजला अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन अस्पताल पहुंचने के पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी।
शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि पिछले दो साल से वह गंभीर डिप्रेशन में थे। इस दौरान तुषार शुक्ला दो बार अपने हाथ की नस काटकर आत्महत्या का प्रयास कर चुके थे। परिजनों ने पुलिस को बताया कि तुषार अक्सर विभिन्न विषयों की किताबें पढ़ते रहते थे। वे अपना अधिकतर समय साहित्य और अध्यात्म से जुड़ी किताबें पढ़ने में व्यतीत करते थे।तुषार का इलाज भी चल रहा था। लेकिन इस बीच उन्होंने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।